डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री मुश्किलों में नजर आ रही है. बड़ी से बड़ी फिल्म की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर इसे बायकॉट (Bollywood Boycott Trend) करने का ट्रेंड शुरू हो जाता है. जिसका निगेटिव असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिलता है. वहीं, हाल ही में जयपुर फिल्म फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival) में भी इस पर चर्चा हुई. JLF 2023 में खास मेहमान के तौर पर पहुंचे जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने इस मामले पर बात करते हुए फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) की ताकत के बारे में बताया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अच्छे दिन (Achhe Din) को लेकर भी तंज कसा है.

Bollywood Boycott Trend पर कही ये बात

जयपुर फिल्म फेस्टिवल के दौरान उनसे बॉलीवुड फिल्मों को बायकॉट किए जाने के ट्रेंड पर सवाल किया गया तो इस पर जावेद अख्तर ने कहा- 'बायकॉट नहीं किया जाना चाहिए. इससे कुछ होना नहीं है, दुनिया में कोई ऐसी सोसाइटी नहीं है खास तौर पर हमारे देश में क्योंकि हम फिल्मों से मोहब्बत करते हैं. चाहे वो नॉर्थ हो, ईस्ट हो, साउथ हो... हमारे डीएनए में है कहानी सुनना और सुनाना. हमारी कहानियों में गीत भी हमेशा से होते थे'.

ये भी पढ़ें- CM Yogi के सामने Suniel Shetty ने बयां की बॉलीवुड की हालत, इमोशनल होकर बोले 'आप मदद करो'

Bollywood की इज्जत करो

उन्होंने आगे कहा- 'हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की इज्जत कीजिए, सिर्फ हिंदी नहीं पूरे भारतीय सिनेमा की इज्जत कीजिए. हमारी एक एवरेज फिल्म करीब 136 देशों में रिलीज होती है. भारतीय सिनेमा, दुनिया का सबसे ताकतवर गुडविल अबैसेडर है. हॉलीवुड स्टार्स से ज्यादा हमारे स्टार्स को दुनिया में पहचाना जाता है. आप दुनिया की किसी जगह जाइए और बताइए कि मैं भारतीय हूं तो आपसे सवाल होगा कि क्या आप शाहरुख को जानते हैं. हमारी फिल्में देश के बारे में कितनी अच्छी बातें फैला रही हैं, ये कितनी ताकतवर हैं. इसकी रक्षा की जानी चाहिए'.

ये भी पढ़ें- Karan Johar हत्यारे नहीं...Bollywood Boycott ट्रेंड के बीच Swara Bhasker ने कही ये बात

Achhe Din पर किया ऐसा कमेंट

वहीं, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में ही मंच पर बोलते समय उन्होंने अच्छे दिन पर तंज कसा है. जावेद ने कहा- 'अच्छे दिनों का हमने कई बार इंतजार किया है, लेकिन कम्बख्त आते ही नहीं हैं अच्छे दिन'. बता दें कि JLF 2023 में जावेद अख्तर दूसरे दिन पहुंचे थे और इस दौरान उनके साथ शबाना आजमी भी मौजूद थीं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Javed Akhtar jlf 2023 on Bollywood Boycott pathaan taunt bjp pm modi achhe din jaipur literature festival
Short Title
Bollywood Boycott पर Javed Akhtar ने याद दिलाई इंडस्ट्री की ताकत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Javed Akhtar On Boycott Bollywood And Achhe Din
Caption

Javed Akhtar On Boycott Bollywood And Achhe Din: बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड पर बोले जावेद अख्तर

Date updated
Date published
Home Title

Bollywood Boycott पर Javed Akhtar ने याद दिलाई इंडस्ट्री की ताकत, अच्छे दिन पर कही ये बात