बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार और राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) अक्सर ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. वह अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स करने वाले यूजर्स को जमकर फटकार लगाई है. दरअसल, रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच था और इसमें भारत ने जीत हासिल की. भारत की जीत के बाद जावेद अख्तर ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर ट्वीट किया, लेकिन लोगों ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. हालांकि उन्होंने ट्विटर यूजर्स को जमकर लताड़ा और खूब खरी खोटी सुनाई.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने रविवार को जीत हासिल की. इस मैच में विराट कोहली ने शानदार परफॉर्म किया. विराट ने शानदार शतक लगाया, जिसको लेकर जावेद अख्तर ने अपनी खुशी जाहिर की और एक ट्वीट किया. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा, '' विराट कोहली जिंदाबाद, हम सभी को आप पर बहुत गर्व है.
Virat Kohli , zindabad. !!! . We all are so so so proud of you !!!
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 23, 2025
यह भी पढ़ें- 'आप मुझे मरवाना चाहते हो', जब डायरेक्टर की बातें सुन Javed Akhtar ने दिया था ये जवाब
यूजर के इस कमेंट पर भड़के जावेद
जावेद अख्तर के इस ट्वीट से हालांकि कई यूजर्स भड़क उठे और उन पर भद्दे कमेंट्स करने लगे. जिसके बाद जावेद ने उन्हें करारा जवाब दिया. दरअसल, एक यूजर ने लिखा, '' जावेद बाबर का बाप कोहली है, बोलो जय श्री राम. इस यूजर के ट्वीट पर जावेद ने जवाब देते हुए लिखा, '' 'मैं तो सिर्फ यह कहूंगा कि तुम एक नीच इंसान हो और नीच ही मरोगे. तुम क्या जानो देश प्रेम क्या होता है''.
यह भी पढ़ें- Javed Akhtar की X ID के साथ हुआ खेला, ऐसे मोहरा बनी इंडियन ओलंपिक टीम
जावेद ने दिया यूजर्स को करारा जवाब
जावेद के इस ट्वीट पर एक और यूजर ने कमेंट किया. उस यूजर ने लिखा, '' आज सूरज कहां से निकला. अंदर से तो दुख होगा आपको. इस कमेंट पर जावेद ने लिखा, '' बेटा जब तुम्हारे बाप दादा अंग्रेजों के जूते चाट रहे थे, तब मेरे आजादी के लिए जेल और काला पानी में थे. मेरी रगों में देश के प्रेमियों का खून है और तुम्हारी रगों में अंग्रेजों के नौकरों का खून है. इस अंतर को भूलो नहीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Javed Akhtar, Virat Kohli
'तुम नीच हो, नीच ही मरोगे', भारत-पाक मैच के बाद जावेद अख्तर के ट्वीट पर क्यों मचा है बवाल?