डीएनए हिंदी: श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आज बॉलीवुड जानी मानी एक्ट्रेस बन गई हैं. कम समय में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा ली और उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग भी है. इसी बीच एक्ट्रेस ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा (Janhvi Kapoor morphed photos) कर दिया है. उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब उन्होंने अपनी छेड़छाड़ की गई तस्वीरें 'अनुचित, लगभग एडल्ट वेबसाइट' पर देखी थीं.
जाह्नवी कपूर ने हाल ही में बताया कि वो बचपन से कैमरों के साथ बड़ी हुई हैं और लोगों ने सहमति के साथ या बिना सहमति के उनकी और उनकी बहन खुशी कपूर की तस्वीरें ली हैं. न्यूजलॉन्ड्री के साथ एक इंटरव्यू में, एक्ट्रेस ने साझा किया कि 'नकली फोटोज की बाढ़ आ गई है, खासकर आज के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की.' उन्होंने आगे कहा 'लोग इन छेड़छाड़ की गई तस्वीरों को देखते हैं और मान लेते हैं कि ये असली हैं. यह मुझे काफी परेशान करता है.'
जाह्नवी ने उस समय को भी याद किया जब वो स्कूली में पढ़ती थीं और पपराजी की एक फोटो की वजह से स्कूल में उन्हें सभी बच्चों ने अलग-थलग कर दिया था. तब खबर में था कि उन्हें फिल्मों में 'लॉन्च' किया जा रहा है. जाह्नवी ने कहा कि टीचर भी उनके साथ अलग व्यवहार करते थे और उन्हें पसंद नहीं करते थे.
ये भी पढ़ें: Janhvi Kapoor ने बॉयफ्रेंड संग चुपके से कर ली सगाई? वीडियो में लोगों को दिखी डायमंड रिंग, जानें सच्चाई
जब एडल्ट साइट पर दिखी थी फोटो
जाह्नवी ने फिर एक शॉकिंग बात बताई जिसने उन्हें परेशान कर दिया था. उन्होंने बताया कि जब वो टीनएज में थीं तब उन्हें कई एडल्ट पेज पर अपनी मॉर्फ्ड फोटोज मिली थी. एक्ट्रेस का कहना है कि आज के दौर में एडवांस एआई के चलते फेक तस्वीरें काफी बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें: पपराजी को देख डर गईं Janhvi Kapoor, वीडियो देख लोगों ने कर दिया ट्रोल, बोले 'रील और रियल दोनों की एक्टिंग खराब'
फिलहाल फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही राजकुमार राव के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आएंगी. इसके अलावा 'देवरा' से वो साउथ में डेब्यू कर रही हैं. वहीं वो 'उलझ' में भी नजर आएंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एडल्ट साइट पर जाह्नवी कपूर को मिली थी अपनी मॉर्फ्ड तस्वीर, एक्ट्रेस ने किया शॉकिंग खुलासा