डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने कम समय में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में अलग जगह बना ली है. 2018 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा फिल्म धड़क (Dhadak) में डेब्यू करने के बाद एक्ट्रेस अब लोगों के दिलों में बस गई हैं. अब जल्द ही उनकी बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने को तैयार हैं. इसी बीच जान्हवी कपूर ने अपनी बहन खुशी कपूर को फिल्मी सफर शुरू करने से पहले कुछ दिलचस्प सलाह दे डाली है. ये सलाह जान्हवी रिलेशनशिप (Love & Relationship tips) को लेकर दी है.
हाल ही में जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म मिली का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे पर सोशल मीडिया में लोग बॉलीवुड में बनने जा रही एक और रीमेक फिल्म से काफी निराश हैं. इसी दौरान एक इंटरव्यू में जब जान्हवी से पूछा गया कि वो इंडस्ट्री में एंट्री करने वाली उनकी बहन खुशी को क्या सलाह देना चाहेंगी, तो एक्ट्रेस ने बेहद दिलचस्प जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'एक एक्टर को डेट न करना.'
जान्हवी ने आगे कहा, 'सिर्फ इसलिए कि मुझे लगता है कि मैं और वो जिस तरह की लड़कियां हैं, मुझे लगता है कि ये बेहतर होगा.' एक्ट्रेस की इस बात से ये अंदेशा हो रहा है कि वो एक एक्टर को डेट कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: Janhvi Kapoor की बहन खुशी को इस स्टारकिड ने बता डाला अपनी पत्नी, फैंस बोले-ये जोड़ी है सुपरहिट
इसके अलावा जान्हवी चाहती हैं कि खुशी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले कुछ जरूरी बातों के बारे में जान लें. एक्ट्रेस ने कहा, 'अपनी अहमियत जानो. लोग सोशल मीडिया पर कुछ भी कहें, जान लें कि आपके पास पेश करने के लिए कुछ है.
जान्हवी कपूर ने आगे कहा, 'ये उसकी ही लड़ाई है, लेकिन मैं चाहती हूं कि उसे पता चले कि वो बहुत कुछ कर सकती है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Janhvi Kapoor ने छोटी बहन को दी रिलेशनशिप टिप्स, 'खुश' रहने के लिए दी ये नसीहत