डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर इरफन खान (Irrfan Khan) आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं पर वो लाखों दिलों में बसे हुए हैं. जब 29 अप्रैल 2020 को वो दुनिया से चले गए तो फैंस के साथ ही साथ बॉलीवुड को भी गहरा धक्का लगा. इरफान के जाने के बाद उनका परिवार और दोस्त अक्सर उनकी यादों को साझा करते रहते हैं. इसी बीच एक्टर जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) इरफान खान के घर पहुंचे थे जहां वो काफी इमोशनल हो गए. जयदीप ने इंस्टा पर फोटो शेयर कर दिवंगत एक्टर को याद किया.
जयदीप अहलावत ने हाल ही में इरफान खान के घर पहुंचे. उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिखकर कुछ फोटो भी शेयर की. इस दौरान वो काफी भवुक नजर आए. कुछ फोटो में वो ढेर सारे आम के साथ नजर आ रहे थे. जयदीप ने कैप्शन में लिखा- 'दादा...आपने जो पेड़ लगाए थे वो फल देने लगे हैं.' इसके साथ ही उन्होंने इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा- मुझे ऐसा लग रहा कि मैं घर पर हूं.
ये भी पढ़ें: भावुक कर देगा Irrfan Khan का ये इंटरव्यू, कहा था- पत्नी के लिए दोबारा जीना चाहता हूं
इसके साथ ही इरफान खान पर लिखी किताब को भी जयदीप ने शेयर किया था. ये किताब ‘इरफान: डायलॉग्स विद द विंड (rrfan: Dialogues With The Wind) डायरेक्टर अनुप सिंह (Anup Singh) ने लिखी है. इसमें सुतापा ने जयदीप को एक खास मेसेज देते हुए लिखा- ‘जयदीप आप हमेशा चमकते रहें और आपको उड़ान मिले, परिवर्तन हो. हमेशा आशीर्वाद और प्यार. सुतापा, इरफान, बाबिल और अयान की तरफ से.’ खास बात ये रही कि जयदीप के इस पोस्ट पर इरफान खान की पत्नी सुतापा ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा- 'कुछ रिश्ते खून के नहीं होते हैं पर आपके खास होते हैं. मेरी दुआएं हैं आपके साथ.'
ये भी पढ़ें: Irrfan Khan को याद कर रोया उनका बेटा बाबिल, पूरी कहानी पढ़कर आंखों में आ जाएंगे आंसू
बता दें कि इरफान खान आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आए थे. वो न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे थे, जिसका इलाज उन्होंने विदेश जाकर भी करवाया था. हालांकि, इतना सबकुछ करने के बाद भी डॉक्टर्स उनकी जान नहीं बचा पाए थे. इरफान खान की फैमिली ने पत्नी सुताप सिकदर और दो बेटे बाबिल और अयान हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Irrfan Khan के घर पहुंचकर इमोशनल हुए Jaideep Ahlawat, बोले- ऐसे लगा जैसे घर पर हूं