डीएनए हिंदी: सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) के केस में जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को फिलहाल राहत तो मिली है लेकिन उनकी मुश्किलें पूरी तरह कम नहीं हुई हैं. एक्ट्रेस की जमानत की अवधि को 10 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनकी जमानत याचिका का कड़ा विरोध किया, साथ ही इस दौरान एक्ट्रेस पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.
'देश छोड़ने की कोशिश में थीं Jacqueline Fernandez'
ईडी का आरोप है कि जैकलीन ने सबूतों से छेड़छाड़ की थी. उन्होंने ना केवल अपने मोबाइल का डेटा डिलीट किया ब्लकि जांच के दौरान देश छोड़ने की भी कोशिश की. हालांकि, एलओसी जारी होने के चलते वो इसमें कामयाब नहीं हो सकीं.
इसके अलावा एक्ट्रेस को बेल देने का विरोध करते हुए ED ने कहा कि जैकलीन ने कभी जांच के दौरान सहयोग नहीं किया. उनका बर्ताव ठीक नहीं रहा है. वो सबूतों और गवाहों को नुकसान पहुंचा सकती हैं इसलिए उन्हें बेल नहीं मिलनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- Jaya Bachchan को क्यों है मीडिया से नफरत? एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह
'जैकलीन ने प्यार से अलग कभी कुछ नहीं मांगा'
दूसरी तरफ महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील को लेटर लिखा है. अपने इस लेटर में सुकेश ने जैकलीन का इसे पूरे केस में कोई हाथ ना होने की बात कही. सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा, 'जैकलीन फर्नांडीज निर्दोष हैं. हम दोनो एक रिश्ते में थे और उसी के तहत मैंने जैकलीन और उसके परिवार को कुछ गिफ्ट दिए थे, इसमें जैकलीन का क्या दोष? जैकलीन ने मुझसे कभी कुछ नही मांगा. वो तो बस चाहती थी मैं उससे प्यार करूं और हमेशा उसके साथ खड़ा रहूं. इसलिए जैकलीन और उसके परिवार को इस केस में घसीटने का कोई मतलब नहीं बनता.'
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस पर सुकेश चंद्रशेखर की गतिविधियों के बारे में जानते हुए उनका साथ देने का आरोप है. जैकलीन ने सुकेश से करीब 7 करोड़ की कीमत के महंगे गिफ्ट लिए थे. इसके अलावा महाठग ने एक्ट्रेस के परिवार की भी आर्थिक रूप से मदद की थी.
यह भी पढ़ें- Jaya Bachchan ने पपराजी को दिया शाप, वीडियो देख लोग बोले- इतनी बड़ी स्टार और ऐसी बेहूदी बात?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
देश छोड़ने की फिराक में थीं जैकलीन, ED का आरोप- गवाहों को पहुंचा सकती हैं नुकसान