डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) से बीते काफी समय से सुकेश चंद्रशेखर से संबंधों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. बीते दिनों कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के ठगी मामले में (Sukesh Chandrasekhar Money Laundering Case) पूछताछ की गई थी. ईडी (ED) की इस पूछताछ के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि ये दावा और पुख्ता हो गया कि सुकेश और जैकलीन का सॉलिड कनेक्शन है. इसके बाद उनके ऊपर जल्द एक्शन लेने की तैयारी भी चल रही थी. वहीं, इस बीच जैकलीन को बड़ी राहत मिली है. एक्ट्रेस को पटियाला हाउस कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचकले पर जमानत दी है.
Jacqueline Fernandez कोर्ट के सामने हुईं पेश
एक्ट्रेस कुछ दिनों पहले ही दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा पहुंची थीं जहां पर उनसे 15 घंटे तक पूछताछ चली थी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि एक्ट्रेस पर ED का शक गहरा गया है. वहीं, अब इस केस में पटियाला कोर्ट को भी मामले में दखल देना पड़ा और जैकलीन को कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा गया. जिसके बाद जैकलीन आज कोर्ट में पेश हुई थीं.
ये भी पढ़ें- 200 करोड़ के मामले में बुरी फंसी जैकलीन, महाठग के केस ने कर दिया नाक में दम
#UPDATE | Additional Sessions Judge Shailender Malik sought a response from the ED on the bail plea. Till then her regular bail is pending before the court... On the request of Jacqueline's lawyer, the court granted interim bail to Jacqueline on a bail bond of Rs 50,000.
— ANI (@ANI) September 26, 2022
सोमवार को सुनवाई के दौरान अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक की पीठ के सामने जैकलीन के वकील ने अनुरोध किया था जिस पर कोर्ट ने अभिनेत्री को 50 हजार रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दी है. इससे पहले पिछले सोमवार को बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े उगाही के एक मामले की जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ‘ईओडब्ल्यू‘ के समक्ष पेश हुई थीं. यहां पर पूछताछ के दौरान एक्ट्रेस की बैंक डिटेल्स मांगी गई थी.
ये भी पढ़ें- जैकलीन फर्नांडीस महाठग से करने वाली थीं शादी, इस एक्टर की बात नहीं मानी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Jacqueline Fernandez Bail: 200 करोड़ के ठगी मामले में एक्ट्रेस को बड़ी राहत