हाल ही में मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) के बेटे प्रबल प्रताप तोमर और अरुंधति सिंह राजावत की शादी थी. इस मौके पर तमाम खास मेहमान पहुंचे हुए थे. शादी में कई गवर्नर, सीएम, केंद्रीय मंत्री और कई बड़े नेता कपल को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे. इस मौके पर बॉलीवुड स्टार अरबाज खान (Arbaaz Khan) भी शादी में पहुंचे थे. वहीं, शादी से तीन दिन पहले ग्वालियर में प्री वेडिंग फंक्शन था, जहां पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) भी पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने डांस परफॉर्मेंस भी दी थी. लेकिन अब उनकी परफॉर्मेंस को लेकर बवाल हो गया है.
दरअसल, ग्वालियर में प्री वेडिंग फंक्शन में जैकलीन फर्नांडीस और सिंगर बी प्राक ने परफॉर्म किया था. इस संगीत समारोह में जैकलीन ने दमदार परफॉर्में दी थी. हालांकि यह शादी 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद हुई है. लेकिन पहलगाम हमले के बाद हुई जैकलीन फर्नांडिस की इस डांस परफॉर्मेंस पर विवाद खड़ा हो गया है. लोग इसको लेकर कई सवाल खड़े कर रहे हैं और नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मां के निधन के बाद जैकलीन के परिवार में है कौन?
नरेंद्र सिंह तोमर हो रहे ट्रोल
शादी समारोह में पहुंचे कलाकारों और इस तरह परफॉर्मेंस को देखने के बाद लोग नरेंद्र सिंह को अब सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं है. क्योंकि देश भर में लोगों के अंदर पहलगाम हमले को लेकर गुस्सा है. आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर आतंकवादियों ने हमला किया था. इस हमले में 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
बता दें कि कपल की शादी में बड़े बड़े नेता पहुंचे थे. शादी में राजस्थान के गवर्नर हरिभाऊ बागडे, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, सिक्किम के गवर्नर ओम माथुर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय भी शामिल हुए थे. इसके अलावा इस शादी में इंडियन बीट्स बैंड के जाकिर हुसैन की टीम परफॉर्म करने के लिए पहुंची थी. साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी भी मौजूद थी.
यह भी पढ़ें- सुकेश चंद्रशेखर पर बनेगी सीरीज, Jacqueline Fernandez भी आएंगी नजर? जानें क्या है पूरी बात
नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप तोमर दिल्ली में लॉन टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं. प्रबल प्रताप तोमर और अरुंधति सिंह राजावत की सगाई 21 अक्टूबर 2021 को आगरा के ताज होटल में हुई थी. शादी का आखिरी फंक्शन 4 मई को ग्वालियर में होगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Jacqueline Fernandez
Jacqueline Fernandez के ठुमकों पर मचा बवाल, Narendra Singh Tomar के बेटे की शादी में आया पाकिस्तान का नाम?