डीएनए हिंदी: जैकलीन फर्नांडिस(Jacqueline Fernandez) बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वह बीते काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई हैं. वह अपनी बोल्डनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. वहीं, एक्ट्रेस आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 11 अगस्त 1985 को मनामा, बहरीन में हुआ था. जैकलीन एक श्रीलंकाई एक्ट्रेस और मॉडल हैं. तो आइये जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में.

जैकलीन फर्नांडिस के पिता एलोरी फर्नांडिस हैं और मां का नाम किम है. वहीं, एक्ट्रेस की पढ़ाई को लेकर बात की जाए तो उन्होंने बहरीन के सेक्रेड हार्ट स्कूल से अपनी शिक्षा हासिल की है. इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी से मास कम्युनिकेशन किया है. ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद एक्ट्रेस ने कुछ श्रीलंकाई टेलीविजन शो में काम किया है. जैकलीन को कई भाषाएं आती हैं, जिसमें से स्पेनिश, फ्रेंच, हिंदी, इंग्लिश, अरेबिक शामिल है.

साल 2006 में ब्यूटी पीजेंट किया था अपने नाम

जैकलीन ने साल 2006 में मिस यूनिवर्स श्रीलंका का खिताब हासिल किया था और उसके बाद उन्होंने मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन के लिए भाग लिया था. इसके बाद वह साल 2006 में ओ साथी वीडियो एल्बम में नजर आई थीं. 

ये भी पढ़ें- 'Sukesh ने मुझे बर्बाद कर दिया', कोर्ट में बोलीं Jacqueline Fernandez, पढ़ें एक्ट्रेस का पूरा बयान

पहली फिल्म रही फ्लॉप

साल 2009 में जैकलीन भारत एक मॉडलिंग प्रोजेक्ट के लिए आई थीं. उसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों के लिए ऑडिशन दिए, जिसमे से सुजॉय घोष की अलादिन के लिए उनका सिलेक्शन हो गया था. इस फिल्म से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में रितेश देशमुख ने अहम भूमिका अदा की थी. हालांकि फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही, लेकिन एक्ट्रेस ने IIFA अवॉर्ड फॉर स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर अपने नाम किया था.

इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम

इस फिल्म के बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था. जैकलीन इसके बाद साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म जाने कहां से आई है, हाउसफुल, मर्डर 2, हाउसफुल 2, रेस 2, ब्रदर जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez  पर कसा ED का शिकंजा, 200 करोड़ रुपये के ठगी मामले में बनाया गया आरोपी

मनी लॉन्ड्रिंग में जुड़ा एक्ट्रेस का नाम

बात की एक्ट्रेस के करियर की तो उनकी ज्यादातर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है. वहीं, साल 2021 में एक्ट्रेस का नाम 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग में आया था. इसके बाद ई़डी ने एक्ट्रेस से लगभग 9 से 10 घंटे तक पूछताछ की थी. वहीं, एक्ट्रेस की कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर संग कई तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. महाठग के साथ नाम जुड़ने के बाद एक्ट्रेस काफी वक्त से इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसी हुई हैं. हालांकि फिलहाल वह बेल पर बाहर हैं. वहीं, एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर सुकेश ने बधाई दी है और पोस्ट शेयर किया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jacqueline Fernandez Birthday Know Actress Film Career Sukesh Chandrashekhar connection
Short Title
Jacqueline Fernandez Birthday: ब्यूटी पीजेंट से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने का सफर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jacqueline Fernandez
Caption

Jacqueline Fernandez 

Date updated
Date published
Home Title

Jacqueline Fernandez Birthday: ब्यूटी पीजेंट से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने का सफर, बेहद फिल्मी है जैकलीन फर्नांडिस की जिंदगी

Word Count
505