डीएनए हिंदी: भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) हमारे बीच नहीं हैं. आज के दिन यानी 29 अप्रैल 2020 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके निधन के तीन साल बाद उनकी आखिरी फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स (The Song Of Scorpions) हाल ही में रिलीज हुई. उनकी तीसरी पुण्यतिथि से एक दिन पहले 28 अप्रैल को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई. उससे पहले फिल्म की स्क्रीनिंग में एक्टर के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) भी पहुंचे. उन्होंने इस दौरान पैप्स को पोज दिए साथ ही पिता को याद कर वो भावुक भी नजर आए.
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले इरफान खान आज से तीन साल पहले दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे. उनके यूं चले जाने से उनके परिवार से लेकर उनके चाहने वाले सदमे में थे. वहीं अब उनके निधन के 3 साल बाद उनकी आखिरी फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स थिएटर्स में रिलीज हो गई है. उससे पहले फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें एक्टर के बेटे बाबिल खान भी पहुंचे. उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें बाबिल पोज देते हुए इमोशनल हो गए और अपने आंसुओं को कंट्रोल करते दिखे.
देखें वीडियो:
It must have been very difficult for Babil Khan to go to this exhibition 😞 the last film made by his father #IrrfanKhan, The Song of Scorpion... a moment he would probably want to be there with him celebrating 🥺 #babilkhan all the love to you 🫶🏻 pic.twitter.com/JdkeGafvtr
— SHKajol ❤️ Pyaar 🇧🇷 (@SandraC69740420) April 28, 2023
वहीं इरफान खान के फैंस उनकी आखिरी फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स का ट्रेलर देख काफी इमोशनल हो गए थे. अनूप सिंह के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक ट्विस्टेड लव, रिवेंज और एक गाने की रिडेम्प्टिव पावर की कहानी है. इरफान के अलावा इसमें ईरानी-फ्रांसीसी एक्ट्रेस गोलशिफतेह फरहानी भी नजर आईं.
ये भी पढ़ें: The Song Of Scorpions Trailer: Irrfan Khan के निधन के 3 तीन साल बाद आया आखिरी फिल्म का ट्रेलर, देख भावुक हुए फैंस
वहीं बात करें बाबिल की तो वो बॉलीवुड में एंट्री कर पिता का नाम रोशन कर रहे हैं. फिल्म कला (Qala) से उन्होंने बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें काफी प्यार मिल रहा है. फैंस से लेकर इंडस्ट्री के लोग उन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. कुछ दिन पहले बाबिल को बेस्ट डेब्यूटेंट ऑफ द ईयर (Best Debutant of the year) का अवॉर्ड भी मिला.
ये भी पढ़ें: Babil Khan ने जीता बेस्ट डेब्यूटेंट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, पिता Irrfan Khan को इस तरह से दिया इमोशनल ट्रिब्यूट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Irrfan Khan की आखिरी फिल्म की स्क्रीनिंग में इमोशनल हुए बाबिल खान, पिता के पोस्टर को किया किस