डीएनए हिंदी: आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) ने हाल ही में नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग जयपुर में बेहद लग्जरी वेडिंग की है. उनकी ये शादी ना ही हिंदू और ना ही मुस्लिम अंदाज में की गई है बल्कि ये क्रिश्चियन वेडिंग थी. नुपुर और आयरा इससे पहले रेजिस्टर मैरिज भी कर चुके थे. अब कपल सहित पूरा परिवार मुंबई में रिसेप्शन (Ira Khan Nupur Shikhare reception) में नजर आया. जियो वर्ल्ड प्लाजा में हो रही इस पार्टी से न्यूलीवेड कपल का पहला लुक सामने आ गया है. इस दौरान आमिर खान के पूरे परिवार ने पपराजी को पोज दिए. वहीं पार्टी में शामिल होने कई सेलेब्स भी पहुंच रहे हैं.

आमिर खान, आयरा खान और नुपुर शिखारे पूरे परिवार के साथ पोज देते नजर आए. उनका ये रिसेप्शन नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र में हो रहा है जिसमें सितारों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. वहीं दुल्हन के लुक की बात करें तो आयरा रेड कलर के लहंगे में नजर आईं जिसपर गोल्डन कलर की हैवी एंब्रॉयडरी है. वहीं रेड लिप्स और हैवी मेकअप में आयरा खूबसूरत लग रही थीं. वहीं दूल्हे राजा ब्लैक कलर की बंद गले वाली आउटफिट में नजर आए.

इस पार्टी में कई फिल्मी सितारे भी शामिल हुए हैं. पपराजी पेज विरल भयानी ने कई वीडियो शेयर की हैं. वहीं आमिर खान के भांजे इमरान खान से लेकर उनके दोनों बेटे जुनैद और आजाद भी पार्टी में नजर आए. इसके साथ ही जया बच्चन बेटी श्वेता के साथ, अनिल कपूर, सोनाली बेंद्रे, सचिन तेंदुलकर, शरमन जोशी, फरहान अख्तर सहित कई सितारे पार्टी में शामिल हुए हैं.

 

Url Title
Ira Khan Nupur Shikhare wedding reception updates aamir khan daughter red lehenga pose bollywood celebs nmacc
Short Title
रिसेप्शन में लाल जोड़ा पहन बेहद खूबसूरत लगीं Ira Khan
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ira Khan Nupur Shikhare wedding reception
Caption

Ira Khan Nupur Shikhare wedding reception

Date updated
Date published
Home Title

रिसेप्शन में लाल जोड़ा पहन बेहद खूबसूरत लगीं Ira Khan, पार्टी में पहुंचे तमाम सितारे 

Word Count
303
Author Type
Author