डीएनए हिंदी: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान (Ira Khan) की शादी इन दिनों काफी सुर्खियों में रही. आयरा ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे (Nupur Shikhare) संग पहले मुंबई में कोर्ट मैरिज (Ira Khan Nupur Shikhare court marriage) की फिर उदयपुर में क्रिश्चियन रीति रिवाजों (Ira Khan Nupur Shikhare christian wedding) से शादी की. पिछले कई दिनों उनके वेडिंग फंक्शन काफी चर्चा बटोर रहे हैं. वहीं अब एक्टर बेटी और दामाद के लिए मुंबई में लैविश रिसेप्शन देने वाले हैं जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर अंबानी परिवार और अन्य लोग शामिल होने वाले हैं.
अपनी ड्रीम वेडिंग करने के बाद आयरा और नुपुर का रिसेप्शन होने वाला है. इंडिया टुडे की खबर की मानें तो आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री के सभी लोगों को न्योता दिया है. इसमें शाहरुख खान, सलमान खान, कपूर परिवार, देओल परिवार और बच्चन परिवार से लेकर कई सेलेब्स शामिल होने वाले हैं. वहीं ये रिसेप्शन पार्टी मुंबई में होने वाली है जिसके लिए आमिर ने NMACC चुना है.
खबरों की मानें तो आयरा नुपुर के रिसेप्शन में 2500 से ज्यादा मेहमानों के शामिल होने का अनुमान है. वहीं खाने की बात करें तो 9 तरह के क्यूज़ीन शामिल किए गए है. साफ जाहिर है कि ये पार्टी काफी ग्रैंड होने वाली है. वहीं कहा जा रहा है कि आमिर ने सभी महमानों से अनुरोध किया कि वे आएं और कपल को आशीर्वाद दें और इसे सबसे बड़ा गिफ्ट मानें. साथ ही पार्टी में म्यूजिक और वाइब्स की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: कोर्ट मैरिज के बाद Ira Khan- Nupur Shikhare ने की क्रिश्चियन वेडिंग, आंसू पोंछते नजर आए Aamir Khan, वीडियो वायरल
आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आयरा खान की शादी का जश्न बीते दिनों उदयपुर में हुआ था. दूल्हा-दुल्हन परिवार और दोस्तों के साथ खूब मौज-मस्ती करता दिखे जिसके कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आमिर खान की दूसरी वाइफ किरण राव और बेटा आजाद भी हर फंक्शन में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: Ira Khan-Nupur Shikhare के संगीत में पापा Aamir और सौतेले भाई आजाद ने लगाया चार चांद, यूं दिया खास सरप्राइज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आमिर की बेटी और दामाद का रिसेप्शन होगा बेहद ग्रैंड, 2500 गेस्ट होंगे शामिल