पूरी दुनिया 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day) मनाने वाली है. इस दिन महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाया जाता है. महिला को समाज में समान अवसर दिलाने और उनके योगदान के सम्मान के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. वहीं बॉलीवुड भी महिलाओं को खास महसूस कराने के लिए कई फिल्में बना चुका है. इन फिल्मों ने समाज में काफी तारीफें बटोरी हैं और लोगों ने इन्हें काफी पसंद भी किया है.
आइए आज हम उन फिल्मों के बारे में बताते हैं जो महिलाओं के संघर्ष और जीवन पर आधारित हैं:
लापता लेडीज
लापता लेडीज किरण राव के निर्देशन में बनी है. ये एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जिसे 8.4 की रेटिंग मिली है. इसमें 2 महिलाओं की एक अलग कहानी और स्थिति को दिखाया गया है.
क्वीन
कंगना रनौत की फिल्म क्वीन एक सिंपल सी लड़की की कहानी है जो अपनी शादी टूटने के ट्रॉमा से खुद बाहर निकलती है और अकेली ट्रिप पर जाकर खुद से प्यार करना सीखती है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर है.
गंगूबाई काठियावाड़ी
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाडी हिट रही. आलिया भट्ट ने इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीता था. ये असल कहानी पर आधारित है जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
इंग्लिश विंग्लिश
इस फिल्म में श्रीदेवी ने एक आम होम मेकर महिला के किरदार को बखूबी निभाया है जो अपने परिवार में सम्मान पाने के लिए काफी कोशिश करती है. यहां तक कि वो इंग्लिश भी सीख जाती है. फिल्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है.
मदर इंडिया
हिंदी सिनेमा की इस कल्ट क्लासिक फिल्म को आप यूट्यूब या प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. फिल्म में दिखाया गया कि राधा जो एक गरीब ग्रामीण परिवार से है वो अपने दो बेटों को पालने के लिए तमाम बाधाओं से लड़ती है. फिल्म में नरगिस, सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार लीड रोल में हैं.
राजी
आलिया भट्ट स्टारर फिल्म राजी प्राइम वीडियो पर मौजूद है. यह फिल्म भारत की जासूस पर आधारित है, जो कि पाकिस्तान जाती है. इस फिल्म में विक्की कौशल पाकिस्तानी ऑफिसर के रोल में नजर आए थे.
नीरजा
फिल्म निडर और साहसी महिला नीरजा भनोट पर बनी है. नीरजा पूरे देश के लिए साहस की मिसाल बन गया हैं. फिल्म में सोनम कपूर ने लीड रोल निभाया है. इसे आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

English Vinglish
बॉलीवुड की वो 7 फिल्में जिसे हर औरत को जरूर देखनी चाहिए, यहां है लिस्ट