डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की थी. एक्ट्रेस ने बताया कि वो जल्दी ही मां बनने वाली हैं. इसके खबर के सामने आने के बाद उन्हें बधाई देने वालों को तांता लग गया. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पहली बार अपना बेबी बंप (Ileana D'Cruz Baby Bump) फ्लॉन्ट करते हुए वीडियो पोस्ट किया है.
बीते दिनों इलियाना डिक्रूज ने पोस्ट कर बताया कि वो जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने खुद फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर दो बेहद प्यारी फोटो शेयर की थीं. ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में से पहली तस्वीर बेबी के आउटफिट की है जिसपर लिखा है, 'एडवेंचर शुरू हो गया है' तो वहीं दूसरी फोटो एक पेंडेंट की है जिसपर 'मम्मा' लिखा हुआ है. इलियाना ने कैप्शन में लिखा, 'कमिंग सून, लिटिल डार्लिंग मैं तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती हूं.'
ये भी पढ़ें: Ileana D'cruz Pregnancy: मां बनने वाली हैं इलियाना डिक्रूज, क्यूट Photos के साथ शेयर की गुड न्यूज
साफ देखा जा सकता है कि इलियाना अपना प्रेग्नेंसी फेज एन्जॉय कर रही हैं. इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट इस वीडियो में एक्ट्रेस के हाथ में कॉफी मग और बेड पर उनका पेट डॉग भी नजर आया.
ये भी पढ़ें: Ileana D’Cruz की हालत देखकर चौंक गए फैंस, वीडियो पर बोले- ऐसा क्यों किया?
इलियाना कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के कजिन और मॉडल सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल (Sebastian Laurent Michel) को डेट कर रही हैं. दोनों बीते साल कटरीना कैफ और विक्की कौशल के मालदीव वेकेशन के दौरान देखे गए थे. हालांकि उन लोगों ने कभी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ileana D'Cruz ने पहली बार फ्लॉन्ट किया अपना बेबी बंप, शेयर किया प्यारा वीडियो