डीएनए हिंदी: साउथ से लेकर बॉलीवुड तब अपनी अलग पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana DCruz) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो अपने फैंस के बीच सुर्खियों में बनी रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती रहती हैं. इन दिनों इलियाना पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने कुछ समय पहले अपनी प्रेग्नेंसी (Ileana DCruz Pregnancy) का ऐलान किया है और बॉयफ्रेंड के बारे में भी बताया था. वहीं, इलियाना ने अपनी लेटेस्ट फोटो से इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. उन्होंने अपना क्यूट बेबी बंप (Ileana DCruz Baby Bump) फ्लॉन्ट किया है.
इलियाना डिक्रूज ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है. इस फोटो में वो लाल रंग की बैकलेस ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं और उन्होंने डार्क रेड लिपस्टिक भी कैरी की है. इस फोटो में वो मिरर सेल्फी ले रही हैं और अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. इस फोटो में इलियाना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ नजर आ रहा है. इलियाना का ये हॉट अवतार देखकर फैंस तारीफों भरे कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए इलियाना ने कैप्शन में लिखा- 'मेरा नन्हा मेहमान'. इसके साथ उन्होंने तरबूज वाला इमोजी भी बनाया है. यहां देखें वायरल हो रही इलियाना की ये तस्वीर-
ये भी पढ़ें- Ileana D'Cruz ने प्रेग्नेंसी के बीच अपलोड किया बादशाह संग डांस वीडियो, कातिलाना मूव्स पर फिदा हुए फैंस
बता दें कि इलियाना, एंड्रयू नीबोन को डेट कर रही हैं. इलियाना के बॉयफ्रेंड एक ऑस्ट्रेलियाई फोटोग्राफर हैं. दोनों काफी समय से लिवइन रिलेशनशिप में हैं लेकिन अभी दोनों से शादी का फैसला नहीं लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंड्रयू, कटरीना कैफ के भाई हैं. इलियाना ने प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद अपनी लाइफ के मिस्ट्री मैन के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने एंड्रयू के साथ अपनी डेट की फोटो शेयर की थी. दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
ये भी पढ़ें- Ileana D'Cruz से फैन ने वर्जिनिटी पर पूछा था भद्दा सवाल, एक्ट्रेस ने मुंहतोड़ जवाब देकर यूं की बोलती बंद
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
प्रेग्नेंट Ileana DCruz ने रेड ड्रेस में दिखाया हॉट अवतार, नई Photo में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप