इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स (आईफा) (IIFA Awards 2025) का 25वां एडिशन 8 और 9 मार्च को जयपुर, राजस्थान में होने वाला है. सिल्वर जुबली समारोह की शुरुआत शनिवार को आईफा डिजिटल अवार्ड्स से हुई, जो पहली बार आयोजित किया गया. अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) , विजय वर्मा (Vijay Varma) और अभिषेक बनर्जी ( Abhishek Banerjee) ने अवॉर्ड नाइट की मेजबानी की, जबकि नोरा फतेही, सचिन-जिगर (Sachin-Jigar), श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) और मीका सिंह (Mika Singh) ने अपनी परफॉर्मेंस से दिल जीत लिया.
IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 में 2024 की भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली बेस्ट फ़िल्मों और सीरीज को सम्मानित किया. इसमें अमर सिंह चमकीला को बेस्ट फ़िल्म का अवॉर्ड दिया गया, जबकि पंचायत सीजन 3 को बेस्ट सीरीज की ट्रॉफी मिली. वहीं, विक्रांत मैसी को फिल्म सेक्टर 36 और कृति सेनन को दो पत्ती के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया.
IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 में फिल्म कैटेगरी में विनर
बेस्ट फिल्म- अमर सिंह चमकीला
बेस्ट डायरेक्टर- अमर सिंह चमकीला के लिए इम्तियाज अली को अवॉर्ड दिया गया.
परफॉर्मेंस इन ए लीडिंग रोल (मेल) - विक्रांत मैसी, सेक्टर 36
परफॉर्मेंस इन ए लीडिंग रोल (फीमेल)- कृति सेनन, दो पत्ती
सपोर्टिंग रोल में बेस्ट परफॉर्मेंस(फीमेल) अनुप्रिया गोइंका, बर्लिन
सपोर्टिंग रोल में बेस्ट परफॉर्मेंस (मेल)-दीपक डोबरियाल, सेक्टर 36
बेस्ट स्टोरी(ओरिजनल)-कनिका ढिल्लों, दो पत्ती
यह भी पढ़ें- IIFA Awards 2025 में छाईं Kareena Kapoor, रेड साड़ी में बेबो ने बिखेरे जलवे
IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 में सीरीज कैटेगरी में विनर लिस्ट
बेस्ट सीरीज-पंचायत 3
बेस्ट डायरेक्टर- दीपक कुमार मिश्रा, पंचायत सीजन 3
परफॉर्मेंस इन ए लीडिंग रोल (मेल)- जितेंद्र कुमार को पंचायत 3 के लिए अवॉर्ड मिला.
परफॉर्मेंस इन ए लीडिंग रोल (फीमेल)- श्रेया चौधरी को बंदिश बैंडिट के सीजन 2 के लिए अवॉर्ड मिला.
सपोर्टिंग रोल में बेस्ट परफॉर्मेंस(फीमेल)- संजीदा शेख, हीरामंडी
सपोर्टिंग रोल में बेस्ट परफॉर्मेंस (मेल)-फैसल मलिक, पंचायत सीजन 3
बेस्ट स्टोरी(ओरिजिनल)-पुनीत बत्रा और अरुणाभ कुमार, कोटा फैक्ट्री 3
बेस्ट रियलिटी और बेस्ट नॉन स्क्रीप्टिड सीरीज- फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स
बेस्ट डॉक्यू सीरीज/डॉक्यू फिल्म-यो यो हनी सिंह फेमस
बेस्ट टाइटल ट्रैक-इश्क है, मिसमैच्ड सीजन 3
यह भी पढ़ें- IIFA Awards 2025 में Kareena Kapoor से सालों बाद मुलाकात पर बोले Shahid kapoor, कही ये बात
ये स्टार्स करेंगे आईफा में परफॉर्म
2024 में रिलीज होने वाली फिल्मो के लिए IIFA अवॉर्ड्स रविवार को होंगे. किरण राव निर्देशित और आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज को आईफा में 9 नॉमिनेशन मिले है. करण जौहर और कार्तिक आर्यन शो की मेजबानी करेंगे, जबकि शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, करीना कपूर और कृति सनोन अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को एंटरटेन करेंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Amar Singh Chamkila, Panchayat, Kriti Sanon, Vikrant Massey
IIFA Awards 2025: अमर सिंह चमकीला से पंचायत तक, इन फिल्मों और सीरीज ने मारी बाजी, यहां देखें पूरी विनर लिस्ट