बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और उनकी पहली पत्नी रहीं एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) के बारे में सभी जानते हैं. कपल ने साल 1991 में शादी की थी और दोनों के दो बच्चे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) हैं. हालांकि शादी के महज 13 साल बाद ही दोनों ने 2004 में तलाक ले लिया था. इसके बाद सैफ ने अक्टूबर 2012 में शादी की थी. लेकिन हाल ही में सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान ने अपने पेरेंट्स के तलाक और करीना कपूर (kareena Kapoor) को लेकर पहली बार बात की है.
दरअसल, राजीव मसंद के साथ इंटरव्यू के दौरान इब्राहिम ने अपने पेरेंट्स को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि, '' मैं चार या पांच साल का था, इसलिए मुझे ज्यादा कुछ याद नहीं है. सारा के लिए शायद ये अलग अनुभव था, क्योंकि वह बड़ी थी. लेकिन मेरी मॉम और डैड ने इसका पूरा ध्यान रखा है कि मुझे टूटे हुए घर से होने वाला दर्द महसूस ना हो. मैंने उन्हें हमें शांति से काम लेते देखा हैं, दोनों ने कभी एक दूसरे पर अपना आपा नहीं खोया.
यह भी पढ़ें- हमले के 3 महीने बाद Saif Ali Khan ने खरीदा 'दूसरा घर', कहा- 'खुद के लिए एक सुरक्षित जगह...'
करीना को लेकर इब्राहिम ने कही ये बात
एक्टर ने आगे करीना और सैफ अली खान के रिश्ते को लेकर बात की. उन्होंने कहा, '' अब मेरे डैड बेबो(करीना कपूर) के साथ हैं और वो बहुत खुश हैं और मेरे दो बहुत सुंदर और शरारती भाई भी हैं और मेरी मां सबसे अच्छी मां है. वो हमेशा मेरा बहुत ख्याल रखती हैं और मैं उनके साथ रहता हूं. सब कुछ बहुत अच्छा है.
सैफ पर हुए हमले पर बोले इब्राहिम
इब्राहिम ने सैफ पर हुए हमले के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि जब हमला हुआ तो उस दिन वह रात में शूटिंग कर रहे थे. इसके बाद जब मैं डैड से हॉस्पिटल मिलने पहुंचे तो उन्होंने मुझसे कहा कि अगर तुम वहां होते तो तुम उस आदमी को पीट देते. ये सुनकर मैं रो पड़ा था.
यह भी पढ़ें- हमले के बाद Kareena की जगह Taimur को क्यों ले गए थे Saif Ali Khan अस्पताल, एक्टर ने किया खुलासा
बता दें कि साल 2004 में अमृता सिंह संग तलाक के कुछ सालों बाद सैफ ने करीना कपूर संग 2012 में शादी की थी. कपल के दो बच्चे हैं, जिसमें से एक का नाम तैमूर अली खान और दूसरे का नाम जेह है.
फिल्म नादानियां में नजर आए थे इब्राहिम
काम को लेकर बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म नादानियां से डेब्यू कर लिया है. इस मूवी में उनके साथ एक्ट्रेस खुशी कपूर नजर आई थीं. फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी. वहीं, फिल्म को दर्शकों के नेगेटिव रिव्यू मिले थे और इसे लेकर इब्राहिम को जमकर ट्रोल भी किया गया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Saif Ali Khan Kareena Kapoor, Amrita Singh Ibrahim Ali Khan
Saif Ali Khan-Amrita Singh के तलाक पर पहली बार बोले बेटे Ibrahim Ali Khan, Kareena पर कही ये बात