खुशी कपूर (Khushi Kapoor) ने आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान के साथ अपनी फिल्म लवयापा (Loveyapa) की रिलीज से कुछ दिन पहले एक मिस्ट्री मैन के साथ फोटो पोस्ट की थी. इस फोटो के बाद लोग अनुमान लगा रहे थे कि यह आखिर कौन है. उस फोटो में खुशी ने एक शख्स को गले से लगाया हुआ था, जो कि हुडी पहने हुआ था और वह कैमरे की ओर पीठ करके खड़ा था. हालांकि खुशी ने उस शख्स को टैग नहीं किया था. खुशी ने वो फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, '' उसने इसे ग्रिड में बनाया, जल्द ही इसे आपके दिलों में बनाएगा.'' वहीं, अब उस मिस्ट्री मैन से पर्दा उठ गया है.
दरअसल, खुशी कपूर के साथ जो शख्स था वह मिस्ट्री मैन कोई और नहीं, बल्कि सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान हैं, जो कि उनके साथ फिल्म नादानियां से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. दोनों कलाकार इस फिल्म में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. हालांकि यह सिनेमाघरों में नहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसके निर्देशन शाउना गौतम ने किया है और इसके प्रोड्यूसर करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा हैं.
यह भी पढ़ें- Vedang Raina ने Khushi Kapoor संग कबूल किया रिश्ता? Kapil Sharma के आगे खोला राज
नादानियां पोस्टर रिलीज
वहीं, नेटफ्लिक्स ने नादानियां का पहला पोस्टर भी शेयर किया है. इस पोस्टर में खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में खुशी कपूर इब्राहिम के साथ बैठी हुई हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, '' हर लव स्टोरी में थोड़ी सी नादानी होती है. हार्ड लॉन्चिंग इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर मुख्य रूप से.नादानियाँ देखें, जल्द ही आ रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर.
यह भी पढ़ें- Junaid Khan संग इश्क फरमा रही Khushi Kapoor, रिलीज हुआ Loveyapa का टाइटल ट्रैक
नादानियां की कहानी
नादानियां की कहानी को लेकर बात करें, तो यह पहली बार प्यार में पड़ने के बारे में है. खुशी और इब्राहिम अली खान स्टारर एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें दोनों के बीच प्यार, पागलपन और मासूमियत को दिखाया जाएगा. इसमें साउथ दिल्ली की एक लड़की पिया और नोएडा के एक मिडिल क्लास लड़के अर्जुन की कहानी देखने को मिलेगी.
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
वहीं, शाउना गौतम नादानियां से अपने निर्देशन की शुरुआत कर रही हैं, जो कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में असिस्टेंट डायरेक्टर भी थीं. वहीं, नादानियां में इब्राहिम अली खान और खुशी के अलावा महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज नजर आने वाले हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Nadaaniyan
Khushi Kapoor संग बॉलीवुड डेब्यू को तैयार हैं Ibrahim Ali Khan, Nadaaniyan का पहला पोस्टर रिलीज