डीएनए हिंदी: सलमान खान (Salman Khan), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर फिल्म हम दिल दे चुके सनम (Hum Dil De Chuke Sanam) को आज 23 साल पूरे हो चुके हैं. 1999 में आई ये फिल्म दिवंगत सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके (Singer KK) के लिए भी काफी स्पेशल थी. आज इस फिल्म का सेलिब्रेशन उनके बिना एकदम अधूरा है. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leel Bhansali) की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म के साथ साथ इसका म्यूजिक भी हिट रहा. आज 23 साल बाद भी इसके गाने लोगों के जहन में बसे हुए हैं. इस फिल्म से जुड़ी ऐसी बहुत सी बातें हैं जो शायद ही आप जानते हों. चलिए आपको बताते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें:   

ऐश्वर्या नहीं इस एक्ट्रेस को बनाना चाहते थे 'नंदिनी'

इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के लिए संजय लीला भंसाली की पहली पसंद ऐश्वर्या राय नहीं थीं.  भंसाली इस फिल्म में मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) को लेना चाहते थे लेकिन वहां बात नहीं बनी. इसके बाद उन्होंने करीना कपूर (Kareena Kapoor) को भी बात की पर उन्होंने ये ऑफर इसलिए ठुकरा दिया था क्योंकि वो विदेश जाकर पढ़ाई करने की तैयारी कर रही थीं. 

इसके बाद भंसाली अपनी फिल्म के लिए नंदिनी ढूंढ रहे थे. इसी दौरान ऐश को देखते ही उन्हें लगा था कि उन्हें उनकी नंदिनी मिल गई. ये फिल्म ऐश्वर्या की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई थी. 

केके को मिला था बॉलीवुड का पहला गाना 

केके के अचानक निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री सदमें है पर ये फिल्म उनके लिए बेहद खास थी. इसी फिल्म में उन्हें पहला ब्रेक मिला था. हम दिल दे चुके सनम’ का गाने ‘तड़प तड़प’ गाकर केके रातों-रात सिंगिंग सेंसेशन बन गए. संगीतकार इस्माइल दरबार (Ismail Darbar) ने उनका पहला फिल्मी सोलो गाना दिया था. उन्होंने जिस इमोशन और दर्द भरी आवाज में ये गाना गाया वो शायद ही कोई और गा पाता. इस गाने को कई टूटे दिल वाले अपने करीब पाते हैं.

इस्माइल दरबार ने एक इंटरव्यू मे बताया था कि ‘संजय लीला भंसाली जब फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ बना रहे थे तो मैंने उन्हें कई गाने सुनाए लेकिन कोई पसंद नहीं आया. एक दिन मैंने उन्हें केके की आवाज वाला ‘तड़प तड़प’  सुनाया’. मेरे पास केवल पहला अंतरा ही तैयार था. उस गाने को संजय ने एक बार नहीं 9 बार सुना, फिर फूटफूट कर रोने लगे. इससे पहले मैंने संजय को रोते नहीं देखा था. इस गाने को सुनने के बाद मुझे फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर साइन कर लिया. 

ये भी पढ़ें: Singer KK Songs: हम रहें या ना रहें कल... इन गानों के जरिए हमेशा जिंदा रहेंगे केके

नट्टू काका ने निभाई थी विट्ठल काका की भूमिका 

घनश्याम नायक टीवी के फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Oolta Chashma) में नट्टू काका (Nattu Kaka) की भूमिका निभाते नजर आए थे.  इस फिल्म में विट्ठल काका की भूमिका निभाई थी.  ‘हम दिल दे चुके सनम’ में वो ऐश्वर्या को भवई डांस सिखाया करते थे.  बीते साल घनश्याम का कैंसर से निधन हो गया था. 

ये भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में फिर से खुली गडा इलेक्ट्रोनिक्स, नट्टू काका को याद कर भावुक हुए जेठालाल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Hum Dil De Chuke Sanam completed 23 years film song tadap tadap was kk first bollywood song
Short Title
Hum Dil De Chuke Sanam को पूरे हुए 23 साल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hum Dil De Chuke Sanam हम दिल दे चुके सनम
Caption

Hum Dil De Chuke Sanam हम दिल दे चुके सनम

Date updated
Date published
Home Title

Hum Dil De Chuke Sanam को पूरे हुए 23 साल, फिल्म के इस गाने को गाकर केके को मिली थी शोहरत