डीएनए हिंदी: आदित्य चोपड़ा(Aditya Chopra) ने साल 2017 में फिल्म टाइगर(Tiger) बनाई थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. उसके बाद उन्होंने इस फिल्म के बाद सीक्वल टाइगर जिंदा है(Tiger Zinda Hai) तैयार की थी. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. वहीं, आदित्य चोपड़ा अभी तक स्पाई यूनिवर्स की कई फिल्में बना चुके हैं, जिसमें शाहरुख खान की पठान और ऋतिक रोशन की वॉर शामिल है. इसके बाद अब टाइगर फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट टाइगर 3(Tiger 3) आने वाला है, जो कि काफी चर्चा में है. बीते काफी वक्त से फिल्म सलमान खान(Salman Khan) की इस फिल्म में एक्टर शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) के कैमियो को लेकर खबरें सामने आ रही थीं. वहीं, अब खबर सामने आई है कि एक और एक्टर इस फिल्म में कैमियो करने वाला है. 

दरअसल, पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि टाइगर 3 में शाहरुख खान के अलावा एक्टर ऋतिक रोशन कैमियो करते हुए दिखाई देंगे. एक करीबी सूत्र ने बताया कि आदित्य चोपड़ा ने YRF स्पाई यूनिवर्स के  सुपर जासूस नजर आएंगे. कोई नहीं जानता लेकिन पठान के साथ, कबीर टाइगर 3 में भी दिखाई देंगे. मुट्ठी भर लोग जानते हैं कि आदित्य टाइगर 3 में कबीर को कैसे टाइगर 3 में सोच रहे हैं और यह जानकारी सीक्रेट रखी जा रही है, ताकि बड़े पर्दे पर ही इसका खुलासा किया जा सके.

ये भी पढ़ें-  Salman Khan की Tiger 3 का है Avengers Endgame से खास कनेक्शन, जानकर हिल जाएगा दिमाग

टाइगर 3 में होगी वॉर के कबीर की एंट्री

सूत्र ने ये भी बताया कि भारत के तीन सबसे बड़े सुपरस्टार, सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन एक ही यूनिवर्स और अब एक ही फिल्म में भी नजर आएंगे. यह खबर सभी फैंस के लिए सेलिब्रेशन का पल है. टाइगर 3 में  वॉर के कबीर की आने से यूनिवर्स की कहानी में अलग बदलाव देखने को मिलेगा. हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा पा रहा है कि आदित्य तीनों सुपरस्टार्स को किस तरह से पेश करने वाले हैं, क्योंकि अभी तक फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख खान और ऋतिक की झलक नहीं दिखाई गई है. दोनों ही एक्टर्स फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज होगा. 

ये भी पढ़ें- Tiger 3 से सामने आया जोया का धांसू लुक, एक्शन अवतार में दिखीं Katrina Kaif

12 नवंबर को रिलीज होगी टाइगर 3

सलमान खान फिल्म टाइगर 3 में अविनाश सिंह राठौर का रोल अदा करेंगे. वहीं, फिल्म में कटरीना कैफ जोया का रोल निभाते हुए नजर आएंगी. टाइगर 3 में इमरान हाशमी विलेन के रोल में दिखाई देंगे. टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है और यह फिल्म इस दिवाली यानी की 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. 

इस फिल्म में जल्द नजर आएंगे ऋतिक रोशन

टाइगर 3 के बाद अयान मुखर्जी ने वॉर 2 का निर्देशन किया था. जिसमें ऋतिक रोशन कबीर के रूप में नजर आएंगे. वहीं, इस फिल्म में जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे. इसके अलावा ऋतिक जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म फाइटर में दिखाई देंगे, जो कि अगले साल रिलीज होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Hrithik Roshan Will Do Cameo Role With Shah Rukh Khan In Salman Khan Katrina Kaif Tiger 3 According To Reports
Short Title
Shah Rukh Khan के अलावा इस सुपरस्टार एक्टर की होगी Tiger 3 में एंट्री, Salman Kh
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shah Rukh Khan Salman Khan
Caption

Shah Rukh Khan Salman Khan

Date updated
Date published
Home Title

शाहरुख के अलावा इस एक्टर की होगी Tiger 3 में एंट्री, Salman-Katrina संग मचाएंगे धमाल

Word Count
542