डीएनए हिंदी: Brahmastra 2: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) एक तरफ जहां अगले शुक्रवार को रिलीज होने के लिए तैयार है, वहीं अब इस फिल्म के सीक्वल को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. ऐसा बताया जा रहा है कि करण जौहर (Karan Johar) की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स (Dharma Productions) ने अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 (Brahmastra 2) के लिए बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को एक अहम रोल ऑफर किया था. मगर ऋतिक ने इस रोल को ठुकरा दिया है. उन्होंने ब्रह्मास्त्र करने के बजाए दो फिल्मों के प्रति अपनी पसंद जाहिर की है. रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड एक्टर के इस निर्णय ने फिल्म के निर्माता करण जौहर और निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukharji) के लिए एक बड़ा टास्क दे दिया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रह्मास्त्र 2 के लिए ऋतिक रोशन को 'देव' का किरदार ऑफर किया गया था, मगर उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया. ब्रह्मास्त्र 2 के बजाए उन्होंने दो फिल्मों - क्रिष 4 और रामायण का चुनाव किया है. इसके पीछे वजह ये बताई जा रही है ऋतिक पहले से ही वीएफएक्स वाली फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं, और इस तरह की फिल्मों को करने में काफी मेहनत करनी पड़ती है. यदि वह देव के रोल के लिए ब्रह्मास्त्र के लिए हां कह देते तो ये उनके लिए काफी थकाने वाला निर्णय साबित होता.
ये भी पढ़ें - शाहरुख-सलमान और आमिर खान के बजाए ऋतिक रोशन ही क्यों बने धूम 2 के लिए पहली पसंद?
वहीं बात करें फिल्म ब्रह्मास्त्र के पहले पार्ट - 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' के बारे में तो यह इस महीने रिलीज हो रही है. 9 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्म के एडवांस बुकिंग एक आंकड़े फिल्म निर्माताओं को खुश कर सकते हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं.
फिल्म का प्रमोशन जोर शोर से किया जा रहा है. शुक्रवार को टीम ब्रह्मास्त्र ने हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर चीफ गेस्ट के रूप में आने वाले थे. सुरक्षा कारणों से इस इवेंट को रद्द कर दिया गया.
ये भी पढ़ें - आलिया भट्ट की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से कृति सैनन को धोना पड़ा था हाथ
बाद में, फिल्म की टीम ने शहर के एक होटल में एक अनौपचारिक सेटिंग में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां ब्रह्मास्त्र के कलाकार आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और नागार्जुन अक्किनेनी मौजूद थे. इस कार्यक्रम में एसएस राजामौली भी मौजूद थे. राजामौली दक्षिण भारत में फिल्म को डिस्ट्रिब्यूट कर रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में, जूनियर एनटीआर ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की भी तारीफ की और उनके आने वाले प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं दीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऋतिक रोशन ने इस वजहों से ठुकरा दिया ब्रह्मास्त्र 2 का ये अहम रोल, करण जौहर मलते रह गए हाथ?