डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. एक्टर के चाहने वालों की संख्या लाखों-करोड़ों में है. फैंस अक्सर अपने चहेते स्टार पर प्यार लुटाते नजर आ जाते हैं. हालांकि, इस समय ऋतिक रोशन से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद नेटिजन्स का गुस्सा फूट पड़ा है. वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर को लेकर नाराजगी जताते नजर आ रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में ऋतिक रोशन को एक रेस्तरां के बाहर स्पॉट किया गया था. एक्टर यहां अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) और उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी (Arslan Goni) के साथ पहुंचे थे. इधर, जैसे ही ऋतिक खाना खाने के बाद वापस अपनी कार के पास जाने लगे, तभी एक फैन सेल्फी लेने के लिए उनके पास जाता दिखाई दिया. इसपर अभिनेता के बॉडीगार्ड ने उसे धक्का देकर पीछे की ओर धकेल दिया. अब, बॉडीगार्ड की इसी हरकत को लेकर नेटिजन्स का गुस्सा फूट पड़ा है. इसके साथ ही लोगों को इस बात का दुख भी पहुंचा है कि ऋतिक रोशन वहां चुपचाप खड़े रहे और उन्होंने फैन के साथ ऐसा करने पर बॉडीगार्ड को कुछ नहीं कहा.
यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan की इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे जूनियर एनटीआर, चार्ज की मोटी फीस, जानकर लगेगा झटका
यहां देखें वीडियो-
वीडियो में एक्टर का बॉडीगार्ड फैन को धक्का देकर पीछे की ओर जाने के लिए कहता है. वहीं, एक्टर भी बिना कुछ कहे ही चुप-चाप वहां से निकल जाते हैं. अब, बॉडीगार्ड की हरकत और ऋतिक रोशन की चुप्पी के चलते सोशल मीडिया यूजर्स कुछ खफा नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'हम लोग की वजह से ये सब हैं और उस बेचारे को धक्का दे दिया, ये लोग समझते क्या हैं अपने आप को' तो दूसरे ने लिखा, 'क्या ये अपनी फिल्म के प्रमोशन से पहले भी ऐसा ही बिहेव करेंगे?' तीसरे ने लिखा, 'शर्म करो ऋतिक!! एक फोटो की ही तो बात थी नहीं लेनी थी को कम से कम उस बेचारे को धक्का तो ना मारने देते.' कुछ इसी तरह यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan की War 2 पर आया 'सबसे बड़ा अपडेट', जुड़ा इस स्टार का नाम, Tiger 3 से कनेक्शन पर खुलासा
बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो ऋतिक रोशनइन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में पहली बार ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी देखने को मिलने वाली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Hrithik Roshan के बॉडीगार्ड ने फैन के साथ की ऐसी हरकत, खड़े देखते रहे एक्टर, नेटिजन्स ने सुनाई खरी खोटी