ऋतिक रोशन वॉर 2 (Hrithik Roshan War 2 shooting) की शूटिंग में बिजी हैं. हालांकि वो अपनी ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी फिल्म 'कृष-4' को लेकर भी आए दिन चर्चा में आ जाते हैं. इस सुपरहीरो कई ये चौथी किस्त (Krrish 4) कई कारणों से बार-बार टल रही है. अब खबरें आ रही हैं कि ये फिर से पोस्टपोन हो गई है. कहा जा रहा है कि 700 करोड़ रुपये के बजट (Krrish 4 budget) वाली ये फिल्म मझधार में अटक गई है और कोई भी स्टूडियो इतनी बड़ी राशि खर्च करने और इतना बड़ा जोखिम लेने को तैयार नहीं है

बॉलीवुड हंगामा की मानें तो एक सूत्र ने पोर्टल को बताया कि 'कृष 4 लगभग 700 करोड़ रुपये के बजट की हकदार है, और कोई भी स्टूडियो इतनी बड़ी राशि खर्च करने और इतना बड़ा जोखिम लेने को तैयार नहीं है.' ऋतिक रोशन ने स्टूडियो बनाने का काम सिद्धार्थ आनंद को सौंपा था, जो फिल्म का निर्माण भी कर रहे थे पर अब खबर है कि सिद्धार्थ आनंद इससे नहीं जुड़ेंगे. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऋतिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन ने बड़ा सौदा हासिल करने के लिए भारत भर के स्टूडियो से संपर्क करने का फैसला किया है.

इससे पहले राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में फिल्म के पैमाने और इसके बनाने में आ रही फाइनेंशियल मुश्किलों को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा 'काफी साल से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मेरा बजट नहीं हो रहा है. पिक्चर का स्केल बड़ा है. स्केल छोटा करता हूं तो एक आम फिल्म लगती है. दुनिया छोटी हो गई है. आज कल के जो बच्चे हैं, वो सुपरहीरो की तस्वीरें इतनी देख चुके हैं कि उन्हें थोड़ा सा भी कुछ गलती नजर आएगी तो आलोचना करेंगे.'

ये भी पढ़ें: नहीं बनेगी Hrithik Roshan की Krrish 4? राकेश रोशन ने बताई देरी की वजह

इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू के दौरान राकेश रोशन ने खुलासा किया था कि कृष 4 फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी फिल्म होग, लेकिन फिल्म के लिए बजट उनकी मुख्य चिंता बना हुआ है. कहा गया था कि इस फिल्म को अग्निपथ फेम करण मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे. फिलहाल फैंस इस बात से अब काफी कन्फ्यूज हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: 6 साल की उम्र में इस सुपरस्टार ने किया था डेब्यू, पहली सैलरी से खरीदी थी 10 कार

बता दें कि 2003 में आई कोई मिल गया कृष फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म थी. इसके बाद कृष नाम की दूसरी फिल्म 2006 में आई और इसकी तीसरी किस्त 2013 में रिलीज हुई थी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Hrithik Roshan Krrish 4 delay 700 crore rupees budget film Siddharth Anand exits rakesh roshan shares plans
Short Title
Krrish 4 को लेकर Rakesh Roshan ने कही दिल तोड़ने वाली बात
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Krrish 4 Rakesh Roshan
Caption

Krrish 4 Rakesh Roshan

Date updated
Date published
Home Title

Krrish 4 को लेकर Rakesh Roshan ने कही दिल तोड़ने वाली बात, मंझधार में अटकी फिल्म!

Word Count
440
Author Type
Author