डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. ऋतिक सबा आजाद (Saba Azad) को डेट कर रहे हैं. दोनों को कई जगहों पर एक साथ स्पॉट भी किया जाता है. एक्टर सबा के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. दोनों हाथों में हाथ डाले खुलकर अपने प्यार का इजहार करते नजर आ जाते हैं. वहीं, अब एक्टर ने सबा के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है.
सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन और सबा आजाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टर अपनी लेडी लव को किस (Hrithik Roshan Kisses Saba Azad) करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, सबा एक्टर को एयरपोर्ट पर छोड़ने आई थीं. इस दौरान कार से उतरने से पहले एक्टर सबके सामने अपनी गर्लफ्रेंड को लिप किस करते हैं. अब इसकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है.
यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan की गर्लफ्रेंड Saba Azad ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, फैंस बोले- ये हुई ना बात
यहां देखें वीडियो-
कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?
बता दें कि रिश्ते की शुरुआत में ऋतिक और सबा एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर कमेंट्स करते दिखाई दिए थे. इसके बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप को लेकर अफवाहें शुरू हुईं और फिर फाइनली दोनों 25 मई 2022 को करण जौहर की बर्थडे पार्टी के दौरान खुलकर सबके सामने आए. ऋतिक ने सबा के साथ हाथों में हाथ लेकर खूब रोमांटिक तस्वीरें खिंचवाईं थीं. दोनों इस पार्टी में ब्लैक रंग के आउटफिट में ट्विनिंग करके पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- Sussanne Khan ने बॉयफ्रेंड और एक्स- हसबैंड संग की पार्टी, साथ में दिखीं ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद
वहीं, अब इस वीडियो के सामने आने के बाद एक्टर के फैंस दोनों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. साथ ही कई यूजर्स ने कपल को जल्दी शादी करने की भी सलाह दे डाली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Hrithik Roshan ने गर्लफ्रेंड Saba Azad के साथ ऑफिशियल किया रिश्ता, Kiss करते हुए Video वायरल