फिल्ममेकर अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) के पिता और एक्ट्रेस काजोल (Kajol) के चाचा देब मुखर्जी (Deb Mukherjee) का 83 की उम्र में निधन हो गया है. वह बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थी. इसी दौरान उन्होंने 14 मार्च 9.30 के बजे के करीब आखिरी सांस ली. उसके बाद शाम को 4 बजे के करीब पवन हंस शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर तमाम बॉलीवुड सितारे भी पहुंचे थे. वहां पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) , अनिल कपूर (Anil Kapoor), करण जौहर (Karan Johar) , ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी नजर आए. 

इस दौरान लोगों का ध्यान ऋतिक रोशन पर गया, क्योंकि वह लंगड़ाकर चलते हुए नजर आ रहे थे. ऋतिक देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार पर बैसाखी के सहारे चलते हुए दिखाई दिए. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ऋतिक को इस तरह से देख उनके फैंस भी काफी चिंतित थे और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे. दरअसल, एक्टर को फिल्म वॉर की शूटिंग के दौरान पैर में चोट लग गई थी.

यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan Injury: जूनियर NTR के साथ War-2 की शूटिंग कर रहे ऋतिक रोशन घायल, पैर में चोट लगी, जानिए कैसी है हालत

कौन हैं देब मुखर्जी

देब मुखर्जी को लेकर बात करें तो वे कानपुर में जन्मे और वह फेमस फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता शशधर मुखर्जी भी एक फिल्म मेकर थे, जिन्होंने 1930 के दशक में बॉम्बे टॉकीज से काम शुरू किया. वहीं, देब मुखर्जी की मां सतीदेवी मुखर्जी महान एक्टर अशोक कुमार, अनूप कुमार और किशोर कुमार की बहन थीं. देब मुखर्जी ने अपने करियर में जो जीता वही सिकंदर, एक बार मुस्कुरा दो, आंसू बन गए फूल, किंग अंकल, कमीने और मैं तुलसी तेरे आंगन की जैसी कई फिल्में बनाई. बता दें कि देब मुखर्जी ने दो शादियां की थी. उनकी पहली शादी से एक बेटी हुई और दूसरी शादी अमृत मुखर्जी से हुई थी, जिनसे उनके बेटे अयान मुखर्जी जन्मे. अयान भी बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर है, जो कि ये जवानी है दीवानी, ब्रह्मास्त्र, वेक अप सिड जैसी फिल्में बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें- Saif पर हमले के बीच Hrithik को याद आया वो हादसा, जब पिता Rakesh Roshan को दिन दहाड़े लगीं थीं गोलियां

इस फिल्म में दिखेंगे ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन के काम को लेकर बात करें तो वह इन दिनों फिल्म वॉर 2 पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में एक्टर के साथ कियारा आडवाणी भी दिखाई देंगी. इसके अलावा साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे. फिल्म इसी साल रिलीज होगी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Hrithik Roshan arrived at Deb Mukherjee funeral While Walking With crutches war 2 Watch Video
Short Title
देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार में लंगड़ाते हुए पहुंचे Hrithik Roshan,वीडियो देख फ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hrithik Roshan
Caption

Hrithik Roshan 

Date updated
Date published
Home Title

देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार में लंगड़ाते हुए पहुंचे Hrithik Roshan,वीडियो देख फैंस को हुई चिंता

Word Count
476
Author Type
Author