आमिर खान (Aamir Khan) ने 14 मार्च को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. ये कई मायनों में खास भी रहा. बर्थडे के एक दिन पहले एक्टर ने मुंबई के एक होटल में पत्रकारों (Aamir Khan new girlfriend Gauri Spratt) से मुलाकात की और सबको अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) से मिलवाया. एक्टर ने बताया कि वो दोनों एक दूसरे को 25 सालों से जानते हैं. एक्टर ने मीडिया वालों से मुलाकात के दौरान कहा था कि गौरी उनकी जिंदगी में शांति और सुकून लाई हैं.

आमिर खान ने खुद मीडिया वालों को बताया कि गौरी और उनकी मुलाकात 25 साल पहले हुई थी. हालांकि बिजी लाइफ के कारण दोनों एक दूसरे से संपर्क में नहीं थे. एक्टर ने कहा कि दोनों 18 महीनों से साथ में हैं. इसके बाद से लोग लगातार गौरी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान आमिर ने कहा 'मैं किसी ऐसे शख्स की तलाश कर रहा था जिसके साथ मैं शांत रह सकूं, जो मुझे शांति दे सके और वो ये हैं.'

आमिर ने बर्थडे से एक दिन पहले मुंबई स्थित अपने घर पर शाहरुख खान और सलमान खान से अपनी गर्लफ्रेंड का परिचय कराया था. ऐसे खुद आमिर ने ही बताया है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं Aamir Khan की नई गर्लफ्रेंड, कब शुरू हुए दोनों के प्यार के चर्चे, कितना है Gauri Spratt की उम्र? यहां जानें सबकुछ

वहीं तीसरी शादी की प्लानिंग को लेकर भी आमिर ने खुलकर बात की. एक्टर ने कहा 'हम पूरी तरह से कमिटेड हैं और मेरी दो बार शादी हो चुकी है. अब 60 साल की उम्र में शादी शायद मुझे शोभा नहीं देगी, लेकिन देखते हैं.'

ये भी पढ़ें: 'पता नहीं लगने दिया मैंने...,' बर्थडे से पहले Aamir Khan ने दिया तगड़ा सरप्राइज, नई गर्लफ्रेंड Gauri से मीडिया को मिलवाया

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
how aamir khan fell in love with new girlfriend gauri spratt says he was looking for someone been together for a year.
Short Title
और प्यार हो गया...गौरी के इश्क में कैसे गिरफ्तार हुए Aamir Khan
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aamir Khan
Caption

Aamir Khan

Date updated
Date published
Home Title

और प्यार हो गया...गौरी के इश्क में कैसे गिरफ्तार हुए Aamir Khan, खुद ही बताया

Word Count
324
Author Type
Author