बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) को लेकर चर्चा जोरों पर है. जबसे फिल्म की स्टारकास्ट और इसकी रिलीज का ऐलान हुआ है तबसे लोग इसको लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वहीं हाल ही में कॉमेडी फ्रैंचाइजी का टीजर (Housefull 5 Teaser) रिलीज किया गया था जिसे काफी पसंद किया गया पर अब इसे यूट्यूब (Housefull 5 Teaser Youtube) से हटा दिया गया है. कहा जा रहा है कि इसके पीछे की वजह 'कॉपीराइट क्लेम' है.
अक्षय कुमार की आने वाली कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 का टीजर 30 अप्रैल को रिलीज किया गया था. तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी ये मल्टी-स्टारर फिल्म 6 जून को रिलीज होने वाली है. ऐसे में एक महीने से भी कम समय पहले, इसका टीजर यूट्यूब से हटा दिया गया है. इसकी वजह 'कॉपीराइट क्लेम' बताया जा रहा है. जी हां, 9 मई की सुबह ये यूट्यूब से हटा दिया गया था. हालांकि Nadiadwala Grandson के इंस्टा पेज पर ये टीजर अब भी मौजूद है.
जब यूट्यूब पर फिल्म के टीजर को सर्च किया गया तो इसपर लिखा है कि 'मोफ्यूजन स्टूडियोज के कॉपीराइट दावे के कारण यह वीडियो अब उपलब्ध नहीं है.' फिलहाल इस मामले को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: Housefull 5 Teaser: Akshay, Abhishek और Riteish मिलकर मचाएंगे धमाल, लेकिन एक किलर करेगा हाल बेहाल
फिल्म अगले महीने यानी 6 जून 2025 को रिलीज होगी. तरुण मनसुखानी हाउसफुल 5 का डायरेक्शन कर रहे हैं. पहले ये फिल्म साल 2024 में दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली थी पर इसे 2025 तक टाल दिया गया था.
ये भी पढ़ें: Akshay से लेकर संजय और जैकी तक, तगड़ी है Housefull 5 की स्टारकास्ट, जानें कब रिलीज होगी फिल्म
हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, फरदीन खान, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, डिनो मोरिया और जॉनी लीवर जैसे अन्य स्टार्स भी नजर आएंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Housefull 5
रिलीज से पहले Housefull 5 के मेकर्स को लगा बड़ा झटका, यूट्यूब से हटा टीजर, वजह कर देगी हैरान