Housefull 5 Teaser: साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने 30 अप्रैल को अपनी हाउसफुल 5 (Housefull 5) का टीजर रिलीज कर दिया है. फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) , रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) , जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez), सोनम बाजवा (Sonam Bajwa), फरदीन खान (Fardeen Khan) , जैकी श्रॉफ (Jacky Shroff) और नाना पाटेकर (Nana Patekar) जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं. फिल्म का टीजर काफी धमाकेदार और सस्पेंस से भरा हुआ लग रहा है. यह 2010 की हाउसफुल की पांचवी किस्त है. जो कि सुपरहिट रही थी. तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के टीजर पर.
साजिद नाडियाडवाला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर हाउसफुल 5 का टीजर रिलीज किया है. इस टीजर की शुरुआत क्रूज पार्टी से होती है. इसके बाद इस 1 मिनट और 16 सेकंड के इस वीडियो में 18 स्टार्स की झलक देखने को मिलती है. टीजर की शुरुआत में मुख्य कलाकार, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख दिखाए गए. इसके बाद जैकलीन फर्नांडीस, सोनम बाजवा, नरगिस फाकरी भी झलक देखने को मिली.टीजर में कई कलाकार नजर आए. वहीं, फिल्म की कहानी एक क्रूज पर बनी है, जहां पर मौज मस्ती और पार्टी के दौरान एक मर्डर होता है. आखिर पार्टी में किसका खून होता है. फिल्म इसी के आस पास घूमने वाली है. टीजर के आखिर में नाना पाटेकर की झलक देखने को मिलती है, जहां वह धोती कुर्ता में दिखते हैं.
यह भी पढ़ें- Akshay से लेकर संजय और जैकी तक, तगड़ी है Housefull 5 की स्टारकास्ट, जानें कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार भी
टीजर में श्रेयस तलपड़े, फरदीन खान, चित्रांगदा सिंह, डीनो मोरिया, जैकी श्रॉफ भी नजर आए हैं. इसके अलावा टीजर में चंकी पांडे का पुराना अंदाज देखने को मिली है. वहीं, जॉनी लीवर भी मूवी में कॉमेडी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे. इस टीजर को शेयर करते हुए नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने कैप्शन में लिखा, '' आज से 15 साल पहले...पागलपन शुरू हुआ. भारत की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी 5वीं किस्त के साथ वापस आ गई है, और इस बार यह सिर्फ़ अराजकता और कॉमेडी नहीं है.... बल्कि एक किलर कॉमेडी है. यहां पेश है Housefull5 का टीजर Housefull 5 आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 6 जून 2025 को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- Akshay Kumar की हाउसफुल 5 की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
फैंस में दिखी एक्साइटमेंट
वहीं, टीजर रिलीज के बाद फैंस के बीच एक्साइटमेंट दिखी. एक यूजर ने लिखा, '' जैकलीन को देखकर बहुत खुश और उत्साहित हूं. दूसरे ने लिखा, '' क्या सरप्राइज है. जैकलीन हाउसफुल फ्रेंचाइजी में वापस आ गई हैं. जैकलीन के बिना हाउसफुल फ्रेंचाइजी सचमुच अधूरी है. एक और यूजर ने लिखा, '' वाह क्या टीजर है, बहुत अच्छा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Housefull 5
Housefull 5 Teaser: Akshay, Abhishek और Riteish मिलकर मचाएंगे धमाल, लेकिन एक किलर करेगा हाल बेहाल