अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस साल तीन फिल्में रिलीज हुईं जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं. इसके साथ ही अक्षय की ऑल टाइम हिट फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. कुछ दिन पहले फिल्म के मेकर्स ने इसकी तगड़ी स्टारकास्ट का खुलासा किया था. वहीं अब एक बुरी खबर सामने आ रही है. इस फिल्म में एक सीन की शूटिंग करते समय अक्षय कुमार को चोट आ गई है. आइए जानते हैं अब एक्टर का कैसा हाल है.
खबरें आ रही हैं कि अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. ये दुर्घटना एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान हुई जब सेट पर अचानक से कुछ चीजें उनकी ओर उड़कर आई गईं. इस दुर्घटना के बाद एक्टर को कुछ समय आराम करने और अपनी रिकवरी पर ध्यान देने की सलाह दी गई. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने कहा है कि आगे की शूटिंग के लिए सुरक्षा का और भी ध्यान रखा जाएगा जिससे कोई दुर्घटना न हो.
पहले भी कई बार घायल हो चुके हैं खिलाड़ी कुमार
हाउजफुल 5 से पहले अक्षय कई और फिल्मों के सेटों पर भी घायल हो चुके हैं. 2014 में हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी की शूटिंग के दौरान एक्टर घायल हो गए थे. इसके बाद अक्षय स्कॉटलैंड में फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के सेट पर भी घायल हुए थे.
ये भी पढ़ें: Akshay Kumar ने शुरू की Bhooth Bangla की शूटिंग, अनाउंस की फिल्म की रिलीज डेट
तगड़ी है Housefull 5 की स्टारकास्ट
हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवी किस्त में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, फरदीन खान, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, डिनो मोरिया और जॉनी लीवर जैसे अन्य स्टार्स भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Akshay Kumar की ये 6 कॉमेडी फिल्में हैं नंबर वन, एक पल भी नहीं रुकेगी हंसी
कब होगी रिलीज
फिल्म की रिलीज डेट 6 जून 2025 है. तरुण मनसुखानी हाउसफुल 5 का डायरेक्शन कर रहे हैं. पहले ये फिल्म साल 2024 में दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली थी. हालांकि अब यह 2025 में रिलीज की जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Housefull 5 के सेट पर हुआ कांड, इस सीन को करते समय Akshay Kumar को लगी चोट