Holi special 2025: रंगों का त्योहार होली पकवानों और नाच-गाने के लिए जाना जाता है. हिंदी सिनेमा में वैसे तो हर त्योहार की झलक दिखाई जाती है पर होली का खास महत्व होत है. इस त्योहार को लेकर कई गाने बन चुके हैं जिसे लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं और उसपर खूब जमकर डांस होता है. अब होली के गानों की बात हो तो शोले फिल्म के सॉन्ग होली के दिन दिल मिल जाते हैं (Sholay Holi Song Holi Ke Din Dil Khil Jate Hain) को कोई कैसे भूल सकता है.
बॉलीवुड फिल्मों में होली के यूं तो आपने कई गानें सुने होंगे, लेकिन शोले फिल्म का गान होली के दिन दिल मिल जाते हैं को आज भी पसंद किया जाता है. इस गीत की गिनती सदाबहार गानों में होती है. इसमें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जबरदस्त केमिस्ट्री देखी गई थी. 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म शोले के इस गाने को गाना शूट करने के लिए 10 दिन लगे थे. इतना ही नहीं गाने में इस्तेमाल होने के लिए गुलाल पूरे देश से मंगाया गया था.
फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने एक इंटरव्यू ने बताया था कि इस गाने को शूट करने में 10 दिन लगे. वो बोले 'यह बेंग्लुरु में 10 दिन का शूट था, सभी आर्टिस्ट को कंटिन्यूटी बनाए रखने के लिए रंग में रंगे रहना था. हमें पूरे देश से होली के रंगों को इंतजाम करना पड़ा क्योंकि हमें भरपूर रंग नहीं मिल पा रहे थे.'
ये भी पढ़ें: Rk Studio हो या Shah Rukh Khan का मन्नत, इन सितारों के घर पर होली में लगता था जमघट, इस वजह से बंद हुआ जश्न
49 साल पहले 15 अगस्त 1975 को एक फिल्म शोले रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था. फिल्म में हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार और अमजद खान लीड रोल में थे. फिल्म के लिए बेंगलुरु के पास के स्थित रामनगरम को रामगढ़ बनाया गया था. आज भी इसे लोग रामगढ़ के नाम से ही जानते हैं. शोले की शूटिंग के दौरान के कई किस्से आज भी काफी मशहूर हैं.
ये भी पढ़ें: Friday OTT releases: होली के दिन मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये नई फिल्में और सीरीज
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Holi 2025
होली का एक गाना और शूटिंग में लगे 10 दिन, ऐसे बना Sholay का ये आइकॉनिक सॉन्ग