डीएनए हिंदी: Happy Holi: होली के मौके पर बॉलीवुड के सितारे धूम- धाम से सेलीब्रेशन करते दिखाई दे रहे हैं. बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज होली के मौके पर आलीशान पार्टीज (Holi Party) भी देते हैं. वहीं, ये होली पार्टीज 90s के दौर में और भी धमाकेदार होती थीं. ऐसी ही एक पार्टी का वीडियो हर साल होली के मौके पर ट्रेंड करता दिखाई दे जाता है. ये वीडियो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) का है, जिसमें दोनों बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज के बीच रोमांटिक होली सेलीब्रेट करते दिखाई दे रहे हैं.
90s के दौर में बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर सुभाष घई धमाकेदार पार्टी देने के लिए पहचाने जाते थे. इस पार्टी में बॉलीवुड के नामी सितारे पहुंचते थे. इसी पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वीडियो में शाहरुख खान और गौरी खान होली पार्टी इंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो 23 साल पहले का बताया जा रहा है. इस वीडियो में शाहरुख और गोरी की मस्ती और रोमांस देखने को मिल रहा है. वीडियो में दोनों जमकर डांस भी करते दिख रहे हैं. यहां देखें वायरल हो रहा वीडियो-
ये भी पढ़ें- जब Amitabh Bachchan ने Hema Malini को लगाया रंग, भांग के नशे में खूब नाचे Rajesh Khanna, मिस ना करें Holi के ये Songs
इस वीडियो में शाहरुख खान, गौरी के एक रंगीले पानी से भरी टंकी में धक्का देते हैं और फिर गोद में उठाकर उस पानी से बाहर निकलाते दिख रहे हैं. इसके बाद दोनों साथ में डांस भी करते हैं. वहीं, वीडियो में सुभाष घई भी दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा शाहरुख- गौरी के आस- पास इंडस्ट्री के कई सेलेब्रिटीज दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Happy Holi: साली साहिबा के साथ Vicky Kaushal की क्यूट कैमिस्ट्री, Photos में देखें Katrina Kaif की फैमिली वाली होली
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Shah Rukh Khan Gauri Khan Holi Party: शाहरुख खान, गौरी खान होली पार्टी
Holi Party: Shah Rukh Khan ने बीवी गौरी को पानी में डुबाया, फिर किया रोमांस, 90s में ऐसे होता था सेलीब्रेशन