डीएनए हिंदी: अगर आपको लगता है कि केवल हॉलीवुड ही सुपरनैचुरल कैरेक्टर पर रियलिस्टिक और धांसू फिल्में बना सकता है, तो आप यहां पर थोड़ा गलत हैं. कहानीकार सुधांशु राय और सेंट्स आर्ट के बैनर तले बनी फिल्म 'चिंता मणि' ऐसी ही एक कॉमेडी थ्रिलर मूवी है, जिसमें कुछ सुपरनैचुरल घटनाएं दिखाई जाएंगी. फिल्म के ट्रेलर में इसकी झलक भी नजर आती है. फिल्म का शानदार ट्रेलर आपके दिमाग में तमाम सवाल छोड़ देगा और आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. 

फिल्म 'चिंता मणि' में सुधांशु राय, शोभित सुजय, अभिषेक सोनपलिया और अखलाक अहमद (आज़ाद) लीड रोल में हैं. लगभग आधे घंटे की इस मूवी को पुनीत शर्मा ने डायरेक्ट किया है. ये उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म है. इससे पहले उन्होंने चायपत्ती और डिटेक्टिव बूमराह में सह-लेखन किया था. चिंता मणि के इस ट्रेलर को सुधांशु राय ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. 

थ्रिल से भरी है फिल्म की कहानी: 

लगभग 47 सेकेंड के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे तीन दोस्त एक चमत्कारी मणि (कीमती पत्थर) हासिल करते हैं. ये चमत्कारी मणि भविष्य बता सकती है. भविष्य जानने की एक्साइटमेंट में तीनों उस मणि को आजमाने की कोशिश करते हैं और इस दौरान तीनों को कुछ अपने अपने आने वाले फ्यूचर के बारे में क्या होने वाल है इसके पता चल जाता है. ट्रेलर में ये साफ तौर पर दिखाया गया है कि कैसे आगे के घटनाक्रम उनकी उम्मीद से बहुत परे हैं. साथ ही मणि वाला आदमी भी कोई सामान्य इंसान नजर नहीं आता है.

फिल्म के राइटर और निर्माता सुधांशु राय ने कहा, 'जब आउट-ऑफ-द-बॉक्स अवधारणाओं को दर्शकों से प्यार और प्रशंसा मिलती है, तो ये हमारे लिए काफी एक्साइटिंग होता है. मेरी कहानियों को दर्शकों ने हमेशा जबरदस्त रिस्पांस दिया है. खासकर हमारी पिछली स्ट्रीमिंग रिलीज चायपत्ती और डिटेक्टिव बूमराह की सफलता ने हमें ऐसे और सब्जेक्ट्स के साथ प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जो शायद ही कभी भारतीय स्क्रीन पर देखी गई हों.

सुधांशु राय ने आगे कहा, 'चिंता मणि दर्शकों को एक अलग अनुभव देने के वादे पर खरी उतरेगी क्योंकि इसमें पावर-पैक एक्टिंग के साथ कई चीजों का मिश्रण भी देखने को मिलेगा.'

ये भी पढ़ें: Bed Stories सीरीज को फिल्माने के पीछे थी काफी महनत, डायरेक्टर Arpita Pattanayak ने शेयर किया एक्सपीरियंस

फिल्म चिंता मणि को सुधांशु राय ने लिखा है. इसके डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी स्पर्श हसीजा हैं. सौरभ रावत ने फिल्म को एडिट किया है. वहीं प्रोडक्शन हाउज सेंट्स आर्ट की बात करें तो इस प्रॉडक्शन हाउस ने पहले चायपत्ती और डिटेक्टिव बूमराह का निर्माण भी किया था. ये फिल्में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की गई हैं. कई डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहले से ही रिलीज की गई 100 से ज्यादा कहानियों के साथ, सेंट्स आर्ट का इरादा भारतीय दर्शकों के सामने ऐसे अनछुए विषयों और शैलियों को लाना है, जिन पर शायद ही कभी प्रयोग किया गया हो. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Hindi Horror Comedy film Chintaa Mani Trailer released written by sudhanshu rai
Short Title
Chintaa Mani Trailer: थ्रिल से भरी है Sudhanshu Rai की फिल्म
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chinta Mani
Caption

Chinta Mani 

Date updated
Date published
Home Title

Chintaa Mani का धांसू ट्रेलर रिलीज, फिल्म में थ्रिलर के साथ दिखेगी कॉमेडी भी