डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की सुपरहिट फ्रेंचाइजी फिल्म हेरा फेरी (Hera Pheri) की इन दिनो जबरदस्त चर्चा है. फिल्म को लेकर बीते कई दिनों से एक के बाद एक अपडेट सामने आ रही है. भले ही इसका तीसरा पार्ट आने वाला हो पर फिल्म का टाइटल हेरा फेरी 4 (Hera Pheri 4) रखा गया है. हालांकि फिल्म को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जिसे जानकर फैंस निराश हो जाएंगे. खबर है कि टी-सीरीज (T-Series) ने मेकर्स को लीगल नोटिस (Hera Pheri 4 legal notice) भेज दिया है.
हेरा फेरी 4 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म के स्टार तिकड़ी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की एक तस्वीर बीते दिनों वायरल भी हुई थी जो फिल्म के सेट से थी. इससे पहले कि फिल्म शूटिंग पूरी कर पाती वो पहले ही मुश्किलों में पड़ चुकी थी. म्यूजिक लेबल टी-सीरीज ने फिल्म के मेकर्स इस फ्रेंचाइजी के म्यूजिक और ऑडियो अधिकारों का इस्तेमाल करने से पहले अनुमति नहीं लेने के लिए एक पब्लिक नोटिस भेजा है.
ट्रेड मैगजीन की ओर से शेयर किए गए नोटिस में म्यूजिक कंपनी ने खुद को फ्रेंचाइजी के ऑडियो और विजुअल के सभी कॉपीराइट का एकमात्र और एक्सक्लूसिव होल्डर बताया है.
ये भी पढ़ें: Hera Pheri 3 में नजर आएंगे Akshay Kumar? Suniel Shetty ने फिल्म को लेकर दिया बड़ा हिंट
इसके साथ ही टी-सीरीज ने हेरा फेरी के मेकर्स से लिखित में ऑडियो और विजुअल अधिकारों के संबंध में किसी भी दावे को दस्तावेज प्रूफ के साथ पेश करने के लिए कहा है. म्यूजिक कंपनी ने नोटिस में कहा है कि सात दिनों से पहले इसे प्रस्तुत करने में विफल रहने पर तुच्छ दावे माने जाएंगे. फिलहाल अभी तक मेकर्स की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: Hera Pheri 3 से कटा Kartik Aaryan का पत्ता? नई अपडेट जानकर खुशी से उछल पड़ेंगे फैंस
फिल्म में हुई Sanjay Dutt की एंट्री
वहीं फरहाद सामजी के निर्देशन में बन रही हेरा फेरी 4 को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म में संजय दत्त की भी एंट्री हो गई है. वो फिल्म में विलेन का रोल निभाते नजर आएंगे. फिल्म में उनका किरदार अंधा है और काफी अलग सा है. ऐसे में संजय दत्त के इस किरदार से फिल्म का मजा और भी बढ़ जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नई मुसीबत में पड़ी Hera Pheri 4, फिल्म के मेकर्स के खिलाफ टी-सीरीज ने लिया ये बड़ा एक्शन