हेरा फेरी ((Hera Pheri) के फैंस को इस फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है. साल 2000 में आई अक्षय कुमार (Akshay Kumar), परेश रावल (Paresh Rawal) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) स्टारर फिल्म हेरा फेरी ने दर्शकों को खूब हंसाया था. इस फिल्म के तीनों कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था. प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी हेरा फेरी ने अच्छा कलेक्शन भी किया था. वहीं, दूसरा पार्ट 2006 में आया था और इस तीनों को जोड़ी ने फिर से जमकर कमाई की थी. 18 करोड़ में बनी इस मूवी ने 69.12 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर अपडेट आ गया है.

दरअसल, फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि मीर मीडिया प्रोडक्शन ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो में बाबू राव यानी कि परेश रावल और श्याम यानी कि सुनील शेट्टी नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों ही हेरा फेरी 3 को लेकर बात कर रहे हैं. इस दौरान बाबू राव श्याम से कहते हैं, '' बाबा राजू किधर है, वो हजार रुपये का छुट्टा कराने गया था, अभी तक नहीं आया, किधर है रे. इसके बाद श्याम चिल्लाते हैं और कहते हैं ऐ राजू, ऐ राजू किधर है रे तू. इसी बीच अभिषेक बच्चन एंट्री लेते हैं और कहते हैं, '' अपना नाम लेना है तो इज्जत से लेना है. इसके बाद बाबू राव कहते हैं तू राजू नहीं डूप्लीकेट है. इसके बाद जॉन अब्राहम एंट्री लेते हैं और डुप्लीकेट मैं हूं, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का सुपरस्टार. सुपरस्टार का डुप्लीकेट. 

इसके बाद चारों कलाकार मजेदार बहस करते हुए नजर आए और सामने बैठी ऑडियंस उनके इस एक्ट को काफी पसंद कर रही थी. इसके बाद बाबू राव परेशान नजर आते हैं और कहते हैं कि ये दोनों नकली राजू हैं. इसपर श्याम कहते हैं कि तो ओरिजनल राजू कहां मिलेगा. बाबू राव कहते हैं ओरिजनल आईडिया नहीं मिलता तो ओरिजनल राजू किधर मिलेगा. बहुत मजा आएगा, पहले पैसे की हेरा फैरी, फिर बंदूक और ड्रग्स की हेरा फेरी और अब राजू की हेरा फेरी. वहीं, वीडियो में अक्षय कुमार के ना होने पर उनके फैंस ने उन्हें काफी मिस भी किया.

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि फिल्म में परेश रावल, सुनील शेट्टी के अलावा जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन नजर आने वाले हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स ने ऑफिशियल तौर पर स्टार कास्ट की अनाउंसमेंट नहीं की है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह कॉमेडी ड्रामा इस साल दिसंबर 2025 को फ्लोर पर जाएगी और अगले साल यानी कि 2026 में ये रिलीज होगी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Hera Pheri 3 Most Anticipated Film Of Akshay Kumar Paresh Rawal Suniel Shetty update John Abraham Abhishek Bachchan Enter In Priyadarshan Comedy Drama
Short Title
Hera Pheri 3 में इस बार होगी राजू की हेरा फेरी, श्याम और बाबू राव ने दिया बड़ा अ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hera Pheri 3
Caption

Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3

Date updated
Date published
Home Title

Hera Pheri 3 में इस बार होगी राजू की हेरा फेरी, श्याम और बाबू राव ने दिया बड़ा अपडेट

Word Count
474
Author Type
Author