डीएनए हिंदी: करण जौहर(Karan Johar) के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी( Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) बॉक्स ऑफिस पर काफी सक्सेसफुल साबित हुई है. रणवीर(Ranveer Singh) आलिया(Alia Bhatt) की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. फिल्म में रॉकी यानी रणवीर सिंह के दादा के रोल में धर्मेंद्र(Dharmendra) ने एक्ट किया है और वहीं रानी की दादी जामिनी चटर्जी के रोल में शबाना आजमी(Shabana Azmi) नजर आई हैं. दोनों फिल्म में एक्स लवर रहे हैं जो अपने ग्रैंड चिल्ड्रन के जरिए एक बार फिर से मिलते हैं.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में धर्मेंद्र और शबाना के बीच एक किसिंग सीन फिल्माया जाता है जो कि काफी चर्चा का विषय बना रहा था. इस किसिंग सीन ने लोगों को काफी हैरान कर दिया था. वहीं, धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने इसको लेकर रिएक्ट किया था और ऑनस्क्रीन किसिंग को लेकर बात की है. दरअसल, इंडिया.कॉम से बातचीत के दौरान जब उनसे ऑनस्क्रीन किसिंग को लेकर सवाल किया गया कि क्या वह अपने पति की तरह किस करने में कंफर्टेबल हैं तो उन्होंने कहा क्यों नहीं, बिल्कुल करेंगे. अगर यह अच्छा है, अगर यह फिल्म से कनेक्ट है और फिल्म से जुड़ता है तो शायद मैं ऐसा कर सकती हूं. उन्होंने आगे कहा कि वह अभी ऐसा करती हैं. अभी तक फिल्म नहीं देखी है.
ये भी पढ़ें- Hema Malini ने कर दिया बड़ा खुलासा, बताया क्यों नहीं रहती हैं पति Dharmendra के साथ
धर्मेंद्र शबाना के किसिंग सीन पर हेमा ने किया था रिएक्ट
वहीं, आपको बता दें कि बीते दिनों 74 साल की हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र और शबाना के किसिंग सीन को लेकर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था कि मुझे यकीन है कि लोगों को फिल्म पसंद आई होगी. मैं धरम जी के लिए बहुत खुश हूं क्योंकि उन्हें स्क्रीन पर रहना पसंद है.
हेमा मालिनी हैं धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी
आपको बता दें कि हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं और दोनों की शादी साल 1980 में हुई थी. वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार धर्मेंद्र ने कभी भी अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया है, जिसके कारण उन्होंने हेमा से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म कबूल किया था. कपल के दो बेटियां हैं ईशा देओल और अहाना देओल.
फिल्म में इन कलाकारों ने किया एक्ट
वहीं, बात की जाए रॉकी और रानी की तो इस फिल्म ने लोगों को काफी इंप्रेस किया है. फिल्म की कहानी एक रोमांटिक ड्रामा है. वहीं, डायरेक्शन करण जौहर ने किया है. इस फिल्म के जरिए उन्होंने डायरेक्शन में ए दिल है मुश्किल के बाद वापसी की है. इसके साथ ही फिल्म में रणवीर आलिया के अलावा, धर्मेंद्र, शबाना और जया बच्चन ने भी मुख्य भूमिका अदा की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Hema Malini भी पति Dharmendra की तरह ऑनस्क्रीन करेंगी Kiss, ड्रीम गर्ल ने बताई इसके पीछे की वजह