मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक (Helena Luke) का निधन हो गया है. उन्होंने रविवार को अमेरिका में आखिरी सांस ली. एक्ट्रेस ने 68 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इस घटना के बारे में जानकारी डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
हेलेना ल्यूक ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने मर्द, दो गुलाब, एक नया रिश्ता और जादुई जैसी फिल्मों में काम किया है. वह अमिताभ के साथ फिल्म मर्द में अपनी भूमिका को लेकर काफी पॉपुलर हुई थीं. बता दें कि हेलेना ने बॉलीवुड के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती से 1979 को शादी की थी. हालांकि दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चल पाया था और महज चार महीनों में ही उनकी शादी टूट गई थी. यह शादी बेहद खराब मोड़ पर आकर टूटी थी. इस शादी के बारे में भी उन्होंने एक इंटरव्यू में बात की थी और इसे एक बुरा सपना बताया था.
यह भी पढ़ें- National Awards जीत चुके Mithun Chakraborty को मिलेगा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड
इसके बाद मिथुन ने साल 1979 में योगिता बाली संग शादी की थी. जिनसे उनके चार बच्चे हैं.
यह भी पढ़ें- 'एक टाइम का नहीं मिलता था खाना, सुसाइड के आते थे ख्याल', स्ट्रगल के दिनों को याद कर भावुक हुए मिथुन चक्रवर्ती
रविवार की सुबह किया था फेसबुक पर पोस्ट
बता दें कि हेलेना ल्यूक ने रविवार की सुबह 9.20 पर फेसबुक पर आखिरी पोस्ट किया था. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा था- अजीब लग रहा है. मिक्स फीलिंग्स हैं और पता नहीं क्यों. रिपोर्ट्स की मानें तो हेलेना की बीते कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं थी और आखिरी समय में उन्होंने दवा लेना भी बंद कर दिया था, जिसके कारण उनकी हालत खराब हुई और उनकी मौत हो गई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Mithun Chakraborty की पहली पत्नी का हुआ निधन, Helena Luke ने ली आखिरी सांस