भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बने हुए हैं. दरअसल, हाल ही में युजवेंद्र चहल ने अपनी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से तलाक ले लिया है. तलाक होने से कुछ वक्त पहले ही युजवेंद्र को फेमस आरजे महवश (Rj mahvash) के साथ देखा गया था, जिसके बाद दोनों की डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगी थीं. इसके अलावा दोनों को भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के फिनाले में भी साथ देखा गया था और इसका वीडियो जोरों पर वायरल हुआ था. वहीं, अब दोनों के रिश्ते को लेकर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने हिंट दिया है. 

दरअसल, हाल ही में डेली क्रिकेट पोस्ट को दिए इंटरव्यू में हार्दिक पांड्या ने युजवेंद्र और महवश के रिश्ते पर कहा, '' मैंने उसे स्ट्रगल करते हुए देखा है, इसलिए मेरे लिए बहुत जरूरी था कि मैं उस मंजिल पर पहुंचूं जहां मैं वाकई में किसी ऐसे इंसान के पास जाना चाहता था. कोई ऐसा शख्स जो समझ सके जो, ऐसी सिचुएशन से गुजरा है. लेकिन अब उसे फिर से स्माइल करते हुए देख कर बहुत अच्छा लगता है. महा ने उसकी लाइफ में पॉजिटिविटी ला दी है. वो हैप्पीनेस डिजर्व करता है. खुश रहो और अगर महा उसके लिए वो कारण बन रही है तो मैं अपने भाई के लिए खुश हूं. बात बस इतनी है कि मैं हमेशा आधा गिलास भरा हुआ और आधा गिलास खाली देखता हूं.

यह भी पढ़ें- चहल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड आरजे महवश की कितनी है नेटवर्थ? 

बता दें कि इस इंटरव्यू के दौरान हार्दिक ने युजवेंद्र और महवश के रिश्ते को पूरी तरह से कंफर्म नहीं किया है, लेकिन लोगों को ये हिंट जरूर दे दिया है कि युजवेंद्र की लाइफ में आरजे के चलते काफी पॉजिटिविटी आई है.

यह भी पढ़ें- RJ महावाश के साथ दिखे युजवेंद्र चहल तो सामने आया धनश्री का 'दर्द', इमोशनल पोस्ट ने लगाई टूटते-बनते रिश्तों पर मुहर!

युजवेंद्र और धनश्री का हो गया तलाक

युजवेंद्र चहल को लेकर बात करें तो उन्होंने कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर धनश्री संग 20 दिसंबर 2020 को हुई थी और कपल ने 20 फरवरी 2025 को तलाक ले लिया था. बता दें कि जिस दिन कपल का तलाक पूरी तरह से फाइनल हुआ उस दिन भी युजवेंद्र के साथ कोर्ट के बाहर आरजे महवश नजर आईं थी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Hardik Pandya Talk About Yuzvendra Chahal And Rj mahvash Relationship
Short Title
Hardik Pandya ने Yuzvendra Chahal और Rj Mahvash के रिश्ते पर लगाई मुहर! क्रिकेटर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rj Mahvash, Yuzvendra Chahal, Hardik pandya
Caption

Rj Mahvash, Yuzvendra Chahal, Hardik pandya

Date updated
Date published
Home Title

Hardik Pandya ने Yuzvendra Chahal और Rj Mahvash के रिश्ते पर लगाई मुहर! क्रिकेटर ने कही ये बात

Word Count
403
Author Type
Author