आज हम बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि आज बॉलीवुड का टॉप स्टार है. इस एक्टर ने गरीबी में भी दिन गुजारे हैं. एक वक्त पर उन्होंने चोरी भी की. इसके अलावा बेहद कम उम्र में गंजेपन का शिकार हो गए, जिसके कारण उन्होंने ऊंच की पेशाब का इस्तेमाल किया. वहीं, इस एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद विलेन रोल से लेकर पॉजिटिव रोल किए, जो कि दर्शकों ने काफी पसंद किया.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं अनुपम खेर की. अनुपम खेर आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर का बर्थडे 7 मार्च 1955 को शिमला में हुआ था. अनुपम खेर का ताल्लुक कश्मीरी पंडितों के परिवार से है. कश्मीर में हुए दंगों के कारण उनके पेरेंट्स शिमला शिफ्ट हो गए थे. एक्टर के शुरुआत दौर के बारे में बात करें, तो उनका बचपन गरीबी में बीता. दरअसल उनके पिता पुष्कर नाथ खेर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में क्लर्क थे और उनकी सैलरी उस दौरान सिर्फ 90 रुपये थी.
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने दिल्ली में BJP की जीत पर दी बधाई, Anupam Kher ने भी कही ये बात
अनुपम ने की थी चोरी
स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद कॉलेज में जब उन्होंने दाखिला लिया तो उन्होंने ड्रामा में हिस्सा लिया. इसके बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में थिएटर के लिए अप्लाई करने के बाद उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया. हालांकि इसके लिए उनके पास पैसे नहीं थी और अपने पिता से पैसे मांगने की एक्टर की हिम्मत नहीं थी. अनुपम ने संसद टीवी के साथ इंटरव्यू में पैसे चोरी करने वाली बात को लेकर खुलासा किया. उन्होंने बताया कि घर में बने मंदिर में गए, वहां पर जमा 108 रुपये रखे थे, तो वहां से उन्होंने 100 रुपये उठा लिए और 8 रुपये वहीं छोड़ दिए. एक्टर ने बताया कि वो घर से ये बोलकर गए थे कि वो पिकनिक पर जा रहे हैं और शाम को वापस आ जाऊंगा, लेकिन जब घर पहुंचा तो वहां पुलिसवाले खड़े थे. इसके बाद वहां पहुंचे तो पापा बहुत गुस्से में थे और पूछा कि चोरी वाले दिन तुम कहां गए थे? जिसपर मैंने कहा इंटरव्यू देने चंडीगढ़ गया था. इसपर मां ने कहा तेरे पास पैसे कहां से आए? मैंने बताया कि मंदिर से चुराए, जिसके बाद उन्हें उनकी मां ने थप्पड़ मारा. इसके बाद पिता जी से भी माफी मांगी और उन्होंने गुस्से में चुप रहने को कहा. इसके बाद एक्टर शिमला से चंडीगढ़ आ गए और उन्होंने वहां पर थिएटर में डिप्लोमा किया. इसके बाद उन्होंने 3 साल तक नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से भी डिप्लोमा लिया.
यह भी पढ़ें- Vijay 69: 'सपनों की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती', 69 की उम्र में अब ये करने जा रहे हैं अनुपम खेर
गंजापन दूर करने के लिए एक्टर ने किया ये काम
इस बीच एक्टर जब एक्टर सिर्फ 19 साल के थे, तब उनके बाल झड़ने लगे थे. बाल झड़ने की समस्या को रोकने के लिए एक्टर ने कई नुस्खे अपनाएं और कई तरह के घरेलू उपाय भी किए. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि किसी ने उनसे कहा था कि ऊंट का पेशाब लगाने से बाल वापस आ जाते हैं. इसके बाद एक्टर ने कहा कि वो एक प्लास्टिक की बोलत लेकर जुहू बीच पहुंच गए और बोतल में पेशाब इकट्ठा किया. उसके बाद कई दिनों तक पेशाब को सिर पर लगाए रखा, लेकिन कोई भी फायदा नहीं मिला. इन सभी कोशिशों के बाद अनुपम ने बाल उगाने की उम्मीद छोड़ दी और इसी गंजेपन के साथ उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलेन का रोल किया. इसके अलावा कई मूवी में अपने पॉजिटिव किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया.
अनुपम खेर ने खोसला का घोसला, दुल्हन हम ले जाएंगे, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, एमएस धोनी, द कश्मीर फाइल्स, लम्हें, दिल है कि मानता नहीं, ऐ वेडनेसडे, शोला और शबनम, सौदागर जैसी कई फिल्मों में काम किया.
किरण खेर से रचाई दूसरी शादी
एक्टर ने दो शादियां की हैं. उन्होंने पहली शादी 1979 में मधुमालती कपूर से की थी, लेकिन एक साल में ही दोनों का तलाक हो गया था. उसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस किरण खेर से शादी की. किरण खेर की भी अनुपम संग दूसरी शादी है. एक्ट्रेस का एक बेटा जिसका नाम सिकंदर खेर है, जो कि उनकी पहली शादी से है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Anupam Kher
मंदिर में इस एक्टर ने की थी चोरी, गंजेपन के लिए लगाया था ऊंट का पेशाब, आज हैं बॉलीवुड का टॉप स्टार