डीएनए हिंदी: Best Villain in Bollywood: बॉलीवुड फिल्मों जहां हीरो के लिए जानीं जाती हैं. वहीं चंद फिल्में ऐसी भी हैं जिनके विलेन भी हीरो से कम नहीं रहे हैं. गुप्त, अजनबी, पद्मावत और अंधाधुन जैसी फिल्मों में भले ही लीड एक्टर के प्रति दर्शकों की सहानुभूति रही हो लेकिन इन फिल्मों के विलेन किरदारों ने अपने नेगेटिव रोल से महफिल लूटी. आइए एक नजर डालते हैं उन विलेन किरदारों पर जिनके रोल के लिए उन फिल्मों को याद रखा जाता है. 

डर में शाहरुख खान

When Sunny Deol was furious with Darr co star Shah Rukh Khan & did not  speak to him for 16 years | PINKVILLA

शाहरुख खान अपनी शुरुआती करियर में आई फिल्म डर में नेगेटिव किरदार में थे. ऐसे समय में जब अभिनेता नकारात्मक भूमिकाएं चुनने के लिए बहुत सचेत थे, शाहरुख ने डर और बाजीगर जैसी फिल्में लीं और अपने लिए एक नया स्टारडम बनाया. सनी देओल ने जहां डर में बेहतरीन काम किया है, वहीं यह फिल्म सिर्फ शाहरुख की एक्टिंग के लिए जानीं जाती है.

गुप्त में काजोल

When Kajol turned a villain and her secret remained 'gupt' | Entertainment  News,The Indian Express

फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में भोली सिमरन के रूप लोगों की तरफ से तारीफें बटोर चुकीं काजोल को फिल्म गुप्त में देखने के बाद दर्शक दंग रह गए. फिल्म में काजोल एक जुनूनी लवर के रूप में नजर आती हैं, जो प्यार में किसी भी अंजाम तक पहुंचने में गुरेज नहीं करती है.

ये भी पढ़ें - Hrithik Roshan के फैंस इस खबर को जान हो जाएंगे गदगद

अजनबी में अक्षय कुमार

अब्बास मस्तान की थ्रिलर फिल्मों में अजनबी में अक्षय कुमार के नेगेटिव रोल को याद नहीं किया जाए तो यह लिस्ट अधूरी नजर आती है. फिल्म में बॉबी देओल के कैरेक्टर के आगे अक्षय कुमार का रोल काफी भारी पड़ा था. फिल्म में खिलाड़ी कुमार की एक्टिंग की तारीफ भी की गई थी.

एक विलेन में रितेश देशमुख

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म एक विलेन में भले ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के प्रति दर्शकों की सहानुभूति हो, लेकिन इस फिल्म को रितेश देशमुख की शानदार एक्टिंग के लिए भी याद किया जाएगा. फिल्म दर्शकों के बीच बड़ी हिट थी, जिसके बाद निर्देशक मोहित सूरी ने इसका सीक्वल बनाने का बीड़ा उठाया.

अंधाधुन में तब्बू

AndhaDhun movie review: AndhaDhun movie review: Ayushmann Khurrana and  Radhika Apte shine in this Sriram Raghavan directorial, but Tabu is the  true star

दिलचस्प क्राइम कॉमेडी अंधाधुन में जहां आयुष्मान खुराना ने फिल्म में अपनी लीड भूमिका निभाई थी. वहीं तब्बू ने अपने नेगेटिव रोल और थ्रिल से फैंस के दिलों में अलग रोमांच पैदा किया था. इस फिल्म को अवार्ड्स भी हासिल हैं.

ये भी पढ़ें - Urfi Javed की क्या होने वाली है Salman Khan के शो में वापसी? जानिए क्या है इसकी सच्चाई

पद्मावत में रणवीर सिंह

I was physically going to assault him as Khilji: Ranveer Singh narrates a  shocking incident from 'Padmaavat' sets!

रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत में जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है. एक खूंखार सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के रूप रणवीर सिंह ने फिल्म हर उस किरदार को पीछे छोड़ दिया जो पद्मावत में अपनी पहचान बनाना चाहते थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Gupt to Andhadhun where the villains of these films were heavy on the hero see the full list
Short Title
गुप्त से लेकर अंधाधुन तक, जहां इन फिल्मों के विलेन पड़े थे हीरो पर भारी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kajol, Ranveer Singh and Akshay Kumar : काजोल, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार
Caption

Kajol, Ranveer Singh and Akshay Kumar : काजोल, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार

Date updated
Date published
Home Title

गुप्त से लेकर अंधाधुन तक, जहां इन फिल्मों के विलेन पड़े थे हीरो पर भारी