डीएनए हिंदी: Best Villain in Bollywood: बॉलीवुड फिल्मों जहां हीरो के लिए जानीं जाती हैं. वहीं चंद फिल्में ऐसी भी हैं जिनके विलेन भी हीरो से कम नहीं रहे हैं. गुप्त, अजनबी, पद्मावत और अंधाधुन जैसी फिल्मों में भले ही लीड एक्टर के प्रति दर्शकों की सहानुभूति रही हो लेकिन इन फिल्मों के विलेन किरदारों ने अपने नेगेटिव रोल से महफिल लूटी. आइए एक नजर डालते हैं उन विलेन किरदारों पर जिनके रोल के लिए उन फिल्मों को याद रखा जाता है.
डर में शाहरुख खान
शाहरुख खान अपनी शुरुआती करियर में आई फिल्म डर में नेगेटिव किरदार में थे. ऐसे समय में जब अभिनेता नकारात्मक भूमिकाएं चुनने के लिए बहुत सचेत थे, शाहरुख ने डर और बाजीगर जैसी फिल्में लीं और अपने लिए एक नया स्टारडम बनाया. सनी देओल ने जहां डर में बेहतरीन काम किया है, वहीं यह फिल्म सिर्फ शाहरुख की एक्टिंग के लिए जानीं जाती है.
गुप्त में काजोल
फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में भोली सिमरन के रूप लोगों की तरफ से तारीफें बटोर चुकीं काजोल को फिल्म गुप्त में देखने के बाद दर्शक दंग रह गए. फिल्म में काजोल एक जुनूनी लवर के रूप में नजर आती हैं, जो प्यार में किसी भी अंजाम तक पहुंचने में गुरेज नहीं करती है.
ये भी पढ़ें - Hrithik Roshan के फैंस इस खबर को जान हो जाएंगे गदगद
अजनबी में अक्षय कुमार
अब्बास मस्तान की थ्रिलर फिल्मों में अजनबी में अक्षय कुमार के नेगेटिव रोल को याद नहीं किया जाए तो यह लिस्ट अधूरी नजर आती है. फिल्म में बॉबी देओल के कैरेक्टर के आगे अक्षय कुमार का रोल काफी भारी पड़ा था. फिल्म में खिलाड़ी कुमार की एक्टिंग की तारीफ भी की गई थी.
एक विलेन में रितेश देशमुख
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म एक विलेन में भले ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के प्रति दर्शकों की सहानुभूति हो, लेकिन इस फिल्म को रितेश देशमुख की शानदार एक्टिंग के लिए भी याद किया जाएगा. फिल्म दर्शकों के बीच बड़ी हिट थी, जिसके बाद निर्देशक मोहित सूरी ने इसका सीक्वल बनाने का बीड़ा उठाया.
अंधाधुन में तब्बू
दिलचस्प क्राइम कॉमेडी अंधाधुन में जहां आयुष्मान खुराना ने फिल्म में अपनी लीड भूमिका निभाई थी. वहीं तब्बू ने अपने नेगेटिव रोल और थ्रिल से फैंस के दिलों में अलग रोमांच पैदा किया था. इस फिल्म को अवार्ड्स भी हासिल हैं.
ये भी पढ़ें - Urfi Javed की क्या होने वाली है Salman Khan के शो में वापसी? जानिए क्या है इसकी सच्चाई
पद्मावत में रणवीर सिंह
रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत में जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है. एक खूंखार सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के रूप रणवीर सिंह ने फिल्म हर उस किरदार को पीछे छोड़ दिया जो पद्मावत में अपनी पहचान बनाना चाहते थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
गुप्त से लेकर अंधाधुन तक, जहां इन फिल्मों के विलेन पड़े थे हीरो पर भारी