डीएनए हिंदी: कैसेट किंग के नाम से मशहूर टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) एक जाना माना नाम थे. 12 अगस्त 1997 को 2 अज्ञात लोगों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. इस दौरान उन्हें 16 गोलियां लगीं और फिर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत (Gulshan Kumar murder) हो गई. इस हत्या के मामले के बारे में एक्टर मानव कौल (Manav Kaul) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि इस मर्डर (Manav Kaul in Gulshan Kumar murder case) के मामले में पुलिस उन्हें पकड़कर ले गई थी. जानें क्या है पूरा मामला. 

टीवी से लेकर फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस करने वाले एक्टर मानव कौल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है. एक्टर ने खुलासा किया कि उन्हें गुलशन कुमार की हत्या के मामले में हिरासत में लिया गया था. इस हैरान कर देने वाले हादसे को शेयर करते हुए एक्टर ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों को याद किया. 

मानव कौल ने बताया कि उस समय वो चार लोगों के साथ दहिसर में रहा करते थे क्योंकि उनके पास ज्यादा पैसा नहीं थे. एक्टर ने कहा कि वो जब रात को रात को बजे तक जागते थे और दिनभर फिल्म सिटी के चक्कर लगाते थे. इस कारण सोसाइटी के लोगों को उनपर शक हुआ. उनके सुसाइटी वालों का लगता था कि ये पांचो लोग रात देर तक आते हैं, ताश खेलते हैं और अगले दिन निकल जाते हैं. फिर क्या था उन लोगों ने उनकी शिकायत कर दी. 

ये भी पढ़ें: Gulshan Kumar: 16 गोलियों से हुए थे छलनी, बेहद फिल्मी है इनकी कहानी

मानव ने बताया कि ये वही समय था जब गुलशन कुमार को मुंबई के जितेश्वर महादेव मंदिर के बाहर गोली मार दी गई थी. उन्होंने बताया कि एक रात पुलिस उनके कमरे में आई और सीधा पूछा कि गुलशन कुमार को किसने मारा? उस समय वो लोग ताश खेल करे थे. एक्टर ने कहा कि पांचो में से 2-3 तो डर गए फिर उन्हें पुलिस पकड़कर ले गई. हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

मानव कौल ने आगे कहा कि जब वो टी सीरीज के ऑफिस पहुंचे फिल्म 'तुम्हारी सुलु' के सिलसिले में तो वहां गुलशन कुमार की फोटो देखकर वो सोच में पड़ गए कि वो कितना लंबा सफर तय करके यहां तक पहुंचे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
gulshan kumar murder case manav kaul shared mumbai police detained actor later worked in tseries films
Short Title
Gulshan Kumar के मर्डर से जुड़े हैं मानव कौल के तार?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gulshan Kumar murder case: Manav Kaul
Caption

Gulshan Kumar murder case: Manav Kaul 

Date updated
Date published
Home Title

'Gulshan Kumar को किसने मारा', इस मशहूर एक्टर से पुलिस ने पूछा था सवाल, जानें पूरा मामला