डीएनए हिंदी: विजय वर्मा(Vijay varma) और तमन्ना भाटिया(Tamannaah Bhatia) का रिलेशनशिप बीते दिनों काफी चर्चा में रहा है. इसके साथ ही कपल को फिल्म लस्ट स्टोरीज 2(Lust Stories 2) में एक साथ देखा गया था और दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया है. वहीं अब कपल एक दूसरे को लेकर खुलकर बात करते हैं. जैसा कि गुलशन देवैया(Gulshan Devaiah) विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के रिश्ते को लेकर पहले ही संकेत दे चुके थे, जब कपल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल भी नहीं किया था. वहीं दहाड़(Dahad) के प्रमोशन के दौरान भी गुलशन विजय को तमन्ना संग रिश्ते को लेकर काफी टांग खिचाई करते दिखे थे. वहीं, ऐसा लग रहा है कि विजय वर्मा की टांग खींचने का काम अभी गुलशन ने खत्म नहीं किया है.
दरअसल, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जब गुलशन से पूछा गया कि अगर उन्हें कभी मौका मिले ते वह तमन्ना से क्या पूछेंगे. तो एक्टर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया और कहा कि वो तो मैं उनको पूछता, आपको क्यों बताऊं? बाकी लोगों को पता है कि मैं क्या पूछता. उन्होंने कहा कि उन्होंने मुझे नहीं चुना उन्हें चूज किया. उसके बाद गुलशन ने अपनी बात को साफ करते हुए कहा कि इन सभी चीजों के बारे में सिर्फ मजाक कर रहा हूं और वह विजय और तमन्ना दोनों को एक साथ खुश देखना पसंद करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि वह तमन्ना से कभी नहीं मिले हैं और उन्होंने कभी भी एक दूसरे से बात नहीं की है.
ये भी पढ़ें- रूमर्ड बॉयफ्रेंड Vijay Varma के साथ फिर नजर आईं Tamannaah Bhatia, फैंस बोले 'जोड़ी हिट है'
कई बार गुलशन कर चुके हैं विजय की खिचाई
इससे पहले गुलशन ने विजय को चिढ़ाने को लेकर बात की थी. जब उन्हें उनकी ख्वाहिश(तमन्ना) को लेकर पूछा गया था. तो इसपर गुलशन ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा था कि तमन्नाएं तो आती जाती हैं. कुछ पूरी हो जाती हैं तो कुछ अधूरी रह जाती हैं. गुलशन उस दौरान मुस्कुरा रहे थे. इसके आगे उन्होंने कहा था कि वह विजय का साथ मरते दम तक देंगे. हमारा प्यार अमर रहे. मैं उनकी खूब टांग खींचता रहता हूं और वह भी मेरी खिंचाई करते हैं. हमारे मन में एक दूसरे के लिए बहुत सम्मान है. जब हम दोनों की तारीफ होती हैं, तो हम दोनों एक दूसरे के लिए खुश होते हैं. हम दोस्त हैं. एक दूसरे की सफलता पर खुश होते हैं.
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं गुलशन
बता दें गुलशन देवैया एक ऐसे कलाकार हैं जो अपने बेहतरीन रोल के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने शैतान, हंटर, फुट फेयरी, ब्लर, ए डेथ इन द गंज जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है. हाल ही में वह सोनाक्षी सिन्हा और विजय वर्मा के साथ दहाड़ में नजर आए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
‘उसने मुझे नहीं चुना’ विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के रिलेशनशिप पर ये क्या कह गए गुलशन देवैया?