भारत और पाकिस्तान की मुठभेड़ जारी है. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद से पाक लगातार नापाक हरकतें कर रहा है और भारत पाक सीमा पर ड्रोन हमले (Drone Attack) कर रहा है. भारतीय सेना ने उसकी हरकतों का माकूल जवाब भी दिया है. वहीं अब जबसे अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF ने पाक को फिर से कर्जा दिया है तबसे भारतीयों में काफी गुस्सा है. भारत का कहना है कि पाकिस्तान इसका इस्तेमाल आतंकवाद के लिए कर सकता है. इसी बीच एक्ट्रेस गुल पनाग ने सोशल मीडिया पर पाक के खिलाफ हमला बोला है.
दरअसल हाल ही में आईएमएफ ने पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर का कर्जा दिया है. इसके बाद भारत ने इसपर चिंता जताई. भारत का मानना है कि पाकिस्तान लोन फाइनेंसिंग का इस्तेमाल सीमा पार आतंकवाद के लिए कर सकता है. इसपर अब एक्ट्रेस गुल पनाग ने पाकिस्तान पर तंज कसा है. एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी पत्रकार शहबाज रजा के एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया.
रजा ने लिखा 'भारत की एक अपमानजनक हार, IMF कार्यकारी बोर्ड ने $1 बिलियन की दूसरी लोन की किस्त को मंजूरी दे दी है. भारत ने IMF बोर्ड द्वारा इस मंजूरी को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा.'
बस इसपर गुल को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने रिप्लाई में लिखा 'सर, एक और ऋण के लिए बधाई. सम्मान के साथ, हमें उस पैसे की जरूरत नहीं है. आपको चाहिए. आपकी जानकारी के लिए, हमने 1993 से IMF से कोई वित्तीय सहायता नहीं ली है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से लिए गए सभी ऋणों का पुनर्भुगतान 31 मई, 2000 को पूरा हो चुका है.'
ये भी पढ़ें: Bollywood का इकलौता एक्टर जिसने Kargil War में छुड़ाए थे पाकिस्तान के छक्के, एक्टिंग छोड़ बने थे QRT का हिस्सा
आपको बता दें कि गुल पनाग के पिता एचएस पनाग (हरचरणजीत सिंह पनाग) इंडियन आर्मी के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हैं. वहीं गुल पनाग एक भारतीय अभिनेत्री और पायलट हैं. उन्होंने 2016 में अपना निजी पायलट लाइसेंस हासिल किया था.
ये भी पढ़ें: India Pakistan War के बीच क्या बंद होंगे सिनेमा हॉल, यहां जानें सारी डिटेल्स
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Gul Panag
IMF ने पाकिस्तान को फिर दिया कर्ज, भड़की Indian Army ऑफिसर की एक्ट्रेस बेटी