Ground Zero Trailer: इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ग्राउंड जीरो (Ground Zero) का आज ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में एक्टर आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म में सई ताम्हनकर (Sai Tamhankar) भी नजर आने वाली हैं. इस मूवी का डायरेक्शन तेजस प्रभा और विजय देऊस्कर ने किया है. यह एक्सेल मूवीज (Excel Movies) के बैनर तले यह मूवी 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के ट्रेलर पर. 

ग्राउंड जीरो फिल्म कश्मीर 2001 में सेट की गई है. ट्रेलर की शुरुआत कश्मीर में लगातार हो रही आर्मी ऑफिसर्स की हत्याओं से होती है. इसके बाद आर्मी और आतंकियों के बीच लड़ाई दिखाई जाती है. इस बीच दीवार पर कश्मीर के आर्मी ऑफिसर्स के लिए एक मैसेज लिखा होता है, '' तुझे लाई यहां तेरी मौत फौजी, कश्मीर का बदला लेगा गाजी. इस बीच धमाका होता है और बताया जाता है कि पिछले दो सप्ताह में 70 जवान शहीद हो चुके है.  इसके बाद एक्टर इमरान हाशमी की एंट्री होती है. जो कि कश्मीर के लोगों के बीच घुलने की और उनकी सोच बदलने की कोशिश करते हैं. हालांकि वह भी एक हैरान करने वाले धमाके को देखते हैं, जिसमें उनका एक जवान मारा जाता है और उसके शरीर का मांस जमीन पर पड़ा होता है, यहां तक कि एक्टर के कपड़ों पर भी चिपक जाता है. जिसे देख वो बौखला जाते हैं और कहते हैं कि अब मरा नहीं था वो उसके चिथड़े हो गए, इतना बड़ा माथ का टुकड़ा मेरे इधर चिपका हुआ था. इसके बाद वह अपने जवानों से अब प्रहार होगा.

यह भी पढ़ें- खास है Emraan Hashmi की Ground Zero की कहानी, BSF कमांडर बन गदर मचाएंगे एक्टर

इस ट्रेलर का वीडियो एक्सेल मूवीज ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, '' पहरेदारी बहुत हो गई, अब प्रहार होगा. ग्राउंड जीरो ट्रेलर आउट. सिनेमाघरों में 25 अप्रैल को.

यह भी पढ़ें- कंफर्म हुई Emraan Hashmi की Awarapan 2, फिल्म के सीक्वल पर आ गया बड़ा अपडेट

फैंस ने की तारीफ

वहीं, फैंस इस ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '' ट्रेलर बहुत ही बढ़िया लग रहा है. साथ ही, इमरान हाशमी एक आर्मी ऑफिसर के रूप में बहुत अच्छे लग रहे हैं. मेरी इच्छा है कि यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर हिट हो. वहीं, दूसरे ने लिखा, '' वाह शानदार ट्रेलर एम्मी बॉस. आग लगा दी, हिट लाइक एम्मी फैन्स. इमरान हाशमी जिंदाबाद.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Ground Zero Trailer Emraan Hashmi Will Change Kashmir People Thinking on 25 April In Cinema
Short Title
Ground Zero Trailer: कश्मीर की सोच बदलेंगे Emraan Hashmi, आतंकियों पर करेंगे प्र
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ground Zero Trailer
Caption

Ground Zero Trailer

Date updated
Date published
Home Title

Ground Zero Trailer: कश्मीर की सोच बदलेंगे Emraan Hashmi, आतंकियों पर करेंगे प्रहार
 

Word Count
446
Author Type
Author