Ground Zero Teaser: इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की अपकमिंग फिल्म 'ग्राउंड जीरो' (Ground Zero) का पोस्टर गुरुवार को रिलीज हुआ था. फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक (Emraan Hashmi Upcoming Film First Look) भी जारी किया जिसने फैंस को काफी इंप्रेस किया था. अब फिल्म का धमाकेदार टीजर भी सामने आ गया है. इसमें एक्टर BSF के जवान का रोल निभाते हुए नजर आएंगे जिसकी झलक टीजर में मिल गई है.
ग्राउंड जीरो की फिल्म का पोस्टर बीते दिन आया था जिसमें इमरान हाशमी का धांंसू लुक देखने को मिला था. ऐसे में टीजर रिलीज ने मूवी को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है. इमरान इसमें बीएसएफ के ऑफिसर के रोल में दिखेंगे जो एक मिशन पर निकलता है. क्लिप मे कश्मीर में आतंक के हालातों को दिखाया गया है. एक्टर के साथ फिल्म में सई ताम्हणकर नजर आएंगी. टीजर को देख लगता है कि वो इमरान की वाइफ का रोल करेंगी.
ग्राउंड जीरो के टीजर में इमरान का धांसू एक्शन अवतार नजर आया है. इस फिल्म में एक्टर डिप्टी कमांडेंट की भूमिका में नजर आएंगे. इमरान और साई के अलावा मूवी में ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा जैसे सितारे भी नजर आएंगे.
कब रिलीज होगी Ground zero
बीते दिन पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई थी. ये 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऐसे में फैंस उन्हें स्क्रीन पर एक ऑफिसर के रोल में देखने के लिए बेताब हैं.
ये भी पढ़ें: Awarapan का आएगा सीक्वल या होगी री-रिलीज! जुम्मे के दिन Emraan Hashmi ने वीडियो शेयर कर बढ़ाई एक्साइटमेंट
Emraan की फिल्म का है इंतजार
इमरान हाशमी साल 2023 में सलमान खान के साथ टाइगर 3 में नजर आए थे. इसके बाद वो ऐ वतन मेरे वतन में कैमियो रोल में दिखे थे. वहीं कुछ दिन पहले एक्टर ने अपनी फिल्म आवारापन 2 का भी ऐलान कर फैंस को खुश कर दिया था.
यहां देखें Teaser:
- Log in to post comments

Ground Zero Teaser
Ground Zero Teaser: जांबाज ऑफिसर के रोल में नजर आए Emraan Hashmi, चंद मिनटों का वीडियो कर देगा हैरान