गोविंदा (Govinda) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. एक्टर ने अपने करियर में तो कई उतार चढ़ाव देखें ही हैं पर वो पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं. हालांकि सालों से उनकी पत्नी सुनीता उनका सपोर्ट करती आ रही हैं. सुनीता कई बार अपनी मैरिड लाइफ को लेकर खुलासे कर चुकी हैं. उन्होंने बताया था कि वो और गोविंदा अलग अलग घरों में रहते हैं. साथ ही उन्होंने एक्टर के रूमर्ड अफेयर के बारे में भी बात की है और बताया कि उन्हें किस बात का डर लगता है.

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में गोविंदा के लिंक अप को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा 'दिल पर पत्थर रखना पड़ता था, जब उनके अफेयर लिंक अप की खबरें सामने आती थीं. कभी किसी के साथ नाम जुड़ता तो कभी किसी के साथ. उस वक्त वो एक्टिंग में एक्टिव रहते थे और एक दिन में कई फिल्मों की शूटिंग बिजी रहा करते थे तो उनके पास समय नहीं था. कैसे मान लूं कि उनके कहीं अफेयर थे.

इस बात का सताता है डर 
सुनीता ने आगे कहा 'अब वो 60 साल के हो गए हैं और एक्टिंग से दूर हैं. वो घर पर खाली रहते हैं, अब मुझे इस बात का डर सताता है कि कहीं कोई लिंक-अप फिर से न शुरू हो जाए क्योंकि इस उम्र में लोगों का दिमाग घूमने लगता है.

ये भी पढ़ें: Govinda-Sunita रहते हैं एक दूसरे से अलग! 'चीची' के रूमर्ड अफेयर पर पत्नी ने कही ये बात

एक्टर के गोली लगने पर कही ये बात
सुनीता ने उस बारे में भी बात की जब गोविंदा ने 2024 में गलती से खुद को पैर में गोली मार ली थी. सुनीता ने खुलासा किया कि जब उन्हें इस घटना के बारे में पता चला तो उनका पहला सवाल यह था कि क्या गोविंदा ने खुद को गोली मारी थी या किसी ने उन पर गोली चलाई थी.

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा 'मेरे ड्राइवर ने मुझे फोन करके बताया कि गोविंदा को गोली लग गई है. मैंने कहा, 'लगी या किसी ने मार दी?' तभी उसने बताया कि उन्होंने अपनी रिवॉल्वर साफ करते समय गलती से खुद को गोली मार ली थी.'

ये भी पढ़ें: 'सिर्फ बॉम्बे की लड़कियों को क्रैंप्स...', Govinda की बेटी टीना ने पीरियड्स के दर्द पर कर दिया ऐसा कमेंट, खूब हो रहीं ट्रोल

इन एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा था गोविंदा का नाम
गोविंदा का नाम कई जानी मानी एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा था. इसमें रानी मुखर्जी, रवीना टंडन, नीलम कोठारी का नाम शामिल है. इन तीनों एक्ट्रेसेस के साथ गोविंदा ने कई सारी फिल्मों में काम किया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
govinda wife sunita ahuja says she was affected by actor link up dating rumours recent interview says dil pe pathar rakhna padta hai
Short Title
Govinda के लिंक-अप को लेकर पत्नी सुनीता ने किया रिएक्ट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Govinda & wife Sunita गोविंदा और सुनीता
Caption

Govinda & wife Sunita गोविंदा और सुनीता

Date updated
Date published
Home Title

Govinda के लिंक-अप को लेकर पत्नी सुनीता ने किया रिएक्ट, बताया इस बात का सताता है डर

Word Count
477
Author Type
Author