गोविंदा (Govinda) बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं. वह अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.  उन्होंने इंडस्ट्री में तमाम हिट फिल्में दी हैं. गोविंदा सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं. अक्सर ही उनके अफेयर को लेकर खबरें सामने आती रही हैं. वहीं अब उनको लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि एक्टर खुद से 31 साल छोटी एक मराठी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं और वह पत्नी सुनीता (Sunita Ahuja) से तलाक ले रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में. 

दरअसल, रेडिट की एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि गोविंदा अपनी शादी के 37 साल बाद पत्नी सुनीता से तलाक लेने जा रहे हैं. साथ ही ये भी बताया गया है कि वह खुद से 31 साल छोटी एक मराठी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. एक्ट्रेस की उम्र 30 साल बताई जा रही है. हालांकि उस एक्ट्रेस का नाम सामने नहीं आया. वहीं, उड़ रही इन अफवाहों को लेकर सुनीता और एक्टर गोविंदा ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है और यह भी बताना मुश्किल है कि उड़ रही इन खबरों में कितनी सच्चाई है.

यह भी पढ़ें- शादीशुदा Govinda के इन हसीनाओं संग थे अफेयर के चर्चे! इस एक्ट्रेस के चक्कर में तोड़ी थी सगाई

गोविंदा के अफेयर्स पर सुनीता ने किया था रिएक्ट

वहीं, सुनीता इससे पहले कई बार गोविंदा के अफेयर्स को लेकर बात कर चुकी हैं. साथ ही उन्होंने एक इंटरव्यू में ये भी बताया था कि वह और गोविंदा अक्सर ही अलग घरों में रहते हैं, जिसका मुख्य कारण शेड्यूल है. इसके अलावा सुनीता ने इंटरव्यू में ये भी बताया था कि, '' मैं पहले बहुत सिक्योर थी, लेकिन अब नहीं हूं, क्योंकि 60 की उम्र के बाद लोग सठिया जाते हैं. मैं नहीं जानती वो क्या कर रहा है.

यह भी पढ़ें- Govinda-Sunita रहते हैं एक दूसरे से अलग! 'चीची' के रूमर्ड अफेयर पर पत्नी ने कही ये बात

1987 में हुई थी गोविंदा-सुनीता की शादी

आपको बता दें कि गोविंदा और सुनीता की लव मैरिज है. दोनों ने साल 1987 में शादी की थी और कपल के दो बच्चे हैं, जिसमें से एक बेटी है और एक बेटा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
govinda sunita ahuja divorce govinda extra marital affair rumors With 31 year old marathi actress know divorce reason
Short Title
Govinda-Sunita लेंगे 37 साल बाद तलाक? चीची का चल रहा 31 साल छोटी एक्ट्रेस संग अफ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Govinda & wife Sunita गोविंदा और सुनीता
Caption

Govinda & wife Sunita गोविंदा और सुनीता

Date updated
Date published
Home Title

Govinda-Sunita लेंगे 37 साल बाद तलाक? चीची का चल रहा 31 साल छोटी एक्ट्रेस संग अफेयर, जानें क्या है सच

Word Count
410
Author Type
Author