डीएनए हिंदी: Govinda Naam Mera Review: विक्की कौशल (Vicky Kaushal), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) स्टारर फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' रिलीज हो गई है. ये फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की गई है. इस फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है और ये एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जिसे कई लोगों ने देख लिया है और सोशल मीडिया पर रिव्यूज देने भी शुरू कर दिए हैं. फिल्म को कई बातों के लिए तारीफें मिल रही हैं लेकिन इसमें दर्शकों को एक सरप्राइज भी मिला है जिसकी चर्चाएं सबसे ज्यादा हो रही हैं.
Govinda Naam Mera की कहानी
'गोविंदा नाम मेरा' की कहानी की बात करें तो ये विक्की कौशल के गोविंदा ए वाघमरे नाम के एक किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है. गोविंदा फिल्म इंडस्ट्री में डांसर है और हीरो के पीछे डांस करता है. ये गोविंदा जब भी किसी से मिलता है तो खुद को कोरियोग्राफर बताता है यानी वो किसी तरह डांस करते हुए इंडस्ट्री में बतौर कोरियोग्राफर जगह बनाने की कोशिश करता है. उसकी पर्सनल लाइफ में भी काफी कंफ्यूजन है. वो शादीशुदा है लेकिन उवका एक अफेयर भी चल रहा है. वो तलाक लेना चाहता है लेकिन पत्नी उससे भारी-भरकम रकम की डिमांड कर देती है.
ये भी पढ़ें- Sam Bahadur की रिलीज डेट आई सामने, फील्ड मार्शल के लुक में जबरदस्त लग रहे विक्की कौशल
#GovindaNaamMera Is Entertainer, Story
— filmyDunniyaaa (@moviereview1684) December 16, 2022
Is Very intresting And The Screenplay is Written Very Amazingly, The
Twist And Turns are Surprising@vickykaushal09 lived the
Character of Govinda🔥, @advani_kiara
Is Nice, @bhumipednekar is Also Good
All In All A Mad Ride
⭐️⭐️⭐️⭐️*
. pic.twitter.com/d0xvsSDEsu
फिल्म में क्या है खास?
इस फिल्म में पति-पत्नी और वो के साथ 150 करोड़ की प्रॉपर्टी का कंफ्यूजन भरा और दिलचस्प एंगल भी है. इस फिल्म को कई लोगों ने देख लिया है और सोशल मीडिया पर रिव्यूज शेयर करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- '#GovindaNaamMera कुछ मजेदार है लेकिन कुछ भुलाई जाने वाली भी है. इस फिल्म को कास्ट विक्की कौशल, रेणुका शहाणए और मंजू की वजह से फायदा होता है. इस फिल्म का क्लाइमैक्स ठीक-ठाक है जो इसे एक बार देखी जा सकने लाली फिल्म बनाता है'.
Ranbir Cameo in Govinda Naam Mera#RanbirKapoor pic.twitter.com/ltWy7wT5yz
— Sʜɪᴠᴀ🕉️ᵐᵃᵏᵏᵃʳ (@shivanamah_08) December 16, 2022
ये भी पढ़ें- Song Bijli Out: Vicky Kaushal-Kiara Advani का धमाकेदार डांस वायरल, लोग बोले- हिट है!
#GovindaNaamMera takes 30 min to build-up story with full of comedy.But after 30min it takes you on ride with fastbase, thriller with logical twists and turns.
— intoxicated_lucky (@gyansagar___) December 16, 2022
Finally its a movie which never disappoint you in any way.#MovieReviews#GovindaNaamMeraOnHotstar #dinsneyplusHS pic.twitter.com/jdkuPtOzPk
मिलेगा तगड़ा सरप्राइज
एक अन्य यूजर ने लिखा- '#GovindaNaamMera कहानी समझाने में 30 मिनट लेती है, जो कॉमेडी से भरी हुई है. लेकिन 30 मिनट बाद ये फिल्म रफ्तार पकड़ती है, लॉजिक से भरे ट्विस्ट एंड टर्न फिल्न को और दिलचस्प बनाते हैं. ये फिल्म आपको निराश नहीं करेगी'. फिल्म में विक्की, कियारा और भूमि से ज्यादा एक्टर रणबीर कपूर के सरप्राइज भरे कैमियो के चर्चे हो रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Govinda Naam Mera Review: विक्की से ज्यादा इस एक्टर के कैमियो ने लूटी लाइमलाइट, मिलेगा तगड़ा सरप्राइज