गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच पारिवारिक विवाद जगजाहिर था. 7 सालों तक उन्होंने एक-दूसरे से बात नहीं की और इंटरव्यू के दौरान अक्सर उनकी खीज सामने आती रही है, हालांकि अब दोनों फिर से एक हो गए हैं. आपसी मतभेद को भुलाकर गोविंदा और कृष्णा कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 (The Great Indian Kapil Show 2) में नजर आए थे. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और खूब मस्ती की. अब इस मामले पर गोविंदा की बेटी टीना अहूजा ने काफी कुछ कहा है.

हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में टीना अहूजा ने गोविंदा और कृष्णा के रिश्ते पर बात की.  उन्होंने बताया कि ये टॉक्सिक हो गया था. टीना ने कहा 'ये एक तरह से टॉक्सिक है. मैं झूठ नहीं बोलूंगी और मैंने ये बात आरती से भी कही है. मैं हमेशा खुद को इससे दूर रखने की कोशिश करूंगी.  सच कहूं तो मैं अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं. मैं इन सब चीजों के बारे में बात नहीं करती.'

टीना ने आगे कहा 'मुझे लगता है कि ये अब बीत चुका है और मैं इसके बारे में बार-बार बात नहीं करना चाहती. इसकी जरूरत नहीं है. चीजें अच्छी, सभ्य और सम्मानजनक हैं.'

ये भी पढ़ें: झगड़ा भूलकर Govinda ने भांजे कृष्णा अभिषेक को लगाया गले, Kapil Sharma के शो में आकर देंगे सरप्राइज

वहीं पिछले हफ्ते द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2 में देखा गया कि गोविंदा और कृष्णा अभिषेक ने एक दूसरे को गले लगाया और खूब बातें की. कृष्णा इस बात से काफी खुश थे कि उनके मामा शो का हिस्सा बने. इस एपिसोड में कृष्णा की बहन आरती सिंह भी मौजूद थीं.

ये भी पढ़ें: Govinda को गोली लगने पर फूट-फूट कर रोए थे भांजे Krushna Abhishek, एक्टर ने किया खुलासा

गोविंदा के गोली लगने पर कृष्णा का बुरा था हाल
शो में गोविंदा ने खुलासा किया कि जब उन्होंने खुद को गलती से गोली मार ली थी तो कृष्णा खूब रोए थे. एक्टर ने कहा 'कुछ दिन पहले जब मुझे गोली लगी तो ये (कृष्णा) रो रहा था और अब लेग पीस पर चुटकुले सुना रहा है. ये बहुत चालाक है.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Govinda daughter Tina Ahuja calls family feud Krushna Abhishek toxic relationship patch up the great indian kapil sharma show
Short Title
'ये टॉक्सिक था', गोविंदा और कृष्णा अभिषेक का झगड़ा खत्म
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Govinda and Krushna Abhishek & Tina Ahuja
Caption

Govinda and Krushna Abhishek & Tina Ahuja

Date updated
Date published
Home Title

'ये टॉक्सिक था', गोविंदा और कृष्णा अभिषेक का झगड़ा खत्म, बेटी टीना आहूजा ने अब क्यों कही ऐसी बात

Word Count
392
Author Type
Author