डीएनए हिंदी: गदर 2 (Gadar 2) की जबरदस्त सफलता के बीच सनी देओल (Sunny Deol) अपने पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) और मां प्रकाश कौर (Prakash Kaur) के साथ छुट्टियां मनाने के लिए अमेरिका गए थे. दिग्गज एक्टर अपनी छुट्टियों की झलक शेयर करते रहते हैं. इसी बीच सनी देओल ने भी अपने पिता के साथ एक प्यारी फोटो शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है.
हाल ही में सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खूबसूरत सनकिस्ड तस्वीर साझा की जिसमें वो अपने पिता धर्मेंद्र के साथ मुस्कुराते हुए नजर आए. सनी इसमें व्हाइट शर्ट और व्हाइट टोपी पहने हुए थे और वहीं धर्मेंद्र ब्लैक टोपी और ग्रीन कलर की जैकेट में सदाबहार दिख रहे थे. कैप्शन में सनी देओल ने लिखा 'लव यू पापा.' इस फोटो पर ईशा देओल ने प्यार भरा रिएक्शन दिया है. वहीं बॉबी ने भी भाई और पिता पर जमकर प्यार लुटाया.
ये भी पढ़ें: एकदम फिट हैं Dharmendra, इस वजह से पहुंचे हैं अमेरिका, वीडियो शेयर कर फैंस से किया ये वादा
इससे पहले खबर आई थी कि सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र को इलाज के लिए अमेरिका लेकर गए थे. ऐसा कहा गया था कि वो लगभग 20 दिनों तक अमेरिका में रहेगे. हालांकि सनी के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर खुलासा किया कि सनी अपने माता-पिता - धर्मेंद्र और प्रकाश कौर और बहनों अजिता और विजेता देओल के साथ अमेरिका में छुट्टियां मनाने गए हैं.
ये भी पढ़ें: Hema Malini के परिवार में कुछ ठीक नहीं है? धर्मेंद्र के बाद पापा के लिए ईशा ने किया ऐसा पोस्ट, दामाद का भी कमेंट
फिलहाल फिल्मों की बात करें तो धर्मेंद्र को हाल ही में करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया. इसमें उनके रोल की काफी तारीफ हुई और उन्हें फैंस का खूब प्यार मिला. फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में थे. अब एक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में शाहरुख खान के पिता की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
धर्मेंद्र के साथ सनी देओल ने शेयर की खूबसूरत फोटो, ईशा देओल ने यूं किया रिएक्ट