डीएनए हिंदी: कई बड़ी फिल्मों की की चर्चाओं के बीच हाल ही में पुल्कित सम्राट (Pulkit Samrat), वरुण शर्मा (Varun Sharma) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'फुकरे 3' का ट्रेलर (Fukrey 3 Trailer) रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में खुलासा हुआ है कि फिल्म की तीसरी फ्रेंचाइजी में इस बार पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की भी एंट्री हो गई है. ट्रेलर में तीन फुकरों के साथ पंकज भी 'भोली पंजाबन' को पटखनी देने की कोशिश करते दिख रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस बार सपना देखने वाले वरुण को एक नई पावर मिल गई है.
'फुकरे 3' का ट्रेलर धमाकेदार है और इस बार पंकज त्रिपाठी की कॉमिक टाइमिंग ने भी चार चांद लगा दिए हैं. ट्रेलर में दिखाया जा रहा है कि इस बार भोली पंजाबन इलेक्शन लड़ रही है और उसके जीतने पूरे चांसेस हैं. जिसकी वजह से फुकरों को ये चिंता सताने लगती है कि 'अगर भोली जीत गई तो दिल्ली वालों का क्या होगा', इसके बाद ये तरकीब भिड़ाते हैं और भोली पंजाबन के खिलाफ चूचा को खड़ा कर देते हैं. सभी मिलकर तोपों के साथ इलेक्शन कैंपेन करते दिखाई दे रहे हैं. इस बार फुकरे, भोली पंजाबन के साथ चुनाव की जंग लड़ेंगे. यहां देखें वायरल हो रहा 'फुकरे 3' का ट्रेलर-
ये भी पढ़ें- Richa Chadha को फिल्म के सेट पर नहीं मिलती थी इज्जत! वैनिटी वैन से फेंक दिया जाता था सामान
इस ट्रेलर में दिख रहा है कि चूचा को इस बार नई सुपरपावर मिली है, उसकी पेशाब असल में बारूद बन गई है. इसी को हथियार बनाकर फुकरे भोली से जंग जीतने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस भिडंत में तीनों की हालत भी खराब होती नजर आ रही है. एक सीन में फुकरों को मगरमच्छ से भरे तालाब के ऊपर लटका दिया गया है. इस ट्रेलर में बाकी एक्टर्स पहले की तरह ही हैं लेकिन इस बार 'पंडित जी' के रोल में पंकज त्रिपाठी की एंट्री हुई है. बता दें कि ये फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें- Fukrey 3 की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Fukrey 3 Trailer: नई सुपरपावर के साथ दिल्ली वालों को बचाएंगे फुकरे, इस बार पंकज त्रिपाठी लूट ले गए तारीफें